महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी 2022 की बड़ी लॉन्च यानी कि Mahindra Scorpio N का नया टीजर रिलीज कर दिया है. जी हां, कंपनी ने शुक्रवार को ऑफिशियली बता दिया कि आखिर कौन है Big Daddy of SUVs. इस वीडियो में कार के लुक (Mahindra Scorpio N First Look) से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आई हैं. आगे की तस्वीरों में जानें इनके बारे में...
नई Mahindra Scorpio N का फ्रंट लुक बेहद बोल्ड है. कंपनी ने फ्रंट ग्रिल पर क्रोम फिनिश दी है. इसमें 6 क्रोम कॉलम के बीच में महिंद्रा का नया लोगो (Mahindra & Mahindra New Logo) दिया है.
नई Mahindra Scorpio N हर तरफ से स्पोर्टी दिखती है. इसकी बॉडी लाइन कर्वी है. वहीं विंडो के साथ दी गई क्रोम फिनिश इसे प्रीमियम लुक भी देती है. कार के फुट रेस्ट के पास भी क्रोम टच दिया गया है.
नई Mahindra Scorpio N के वीडियो से पता चलता है कि इसमें सनरूफ दी गई है. साथ ही छत पर पीछे की तरफ शार्क एंटीना है. जबकि साइड में रूफ रेल्स भी दी गई हैं.
नई Mahindra Scorpio N में एलईडी हेडलैंप, सी-शेप एलईडी डीआरएल और एलईडी फॉग लैंप होंगी. वहीं कार के रियर में ब्रेक लाइट को डोर पर ऊपर की तरफ दिया गया है, जबकि टेल लाइट भी सी-शेप में है.
नई Mahindra Scorpio N में स्पोर्टी एलॉय व्हील हैं, जो कुछ-कुछ XUV700 जैसे दिखते हैं. इसमें ऑटोमेटिक ORVM दिया गया है. ये डी-सेगमेंट की कार है, जो इसमें पॉवरफुल डीजल इंजन होने की ओर इशारा करता है.
नए टीजर में पहली बार Mahindra Scorpio N की पूरी झलक दिखती है. इसके विज्ञापन में बॉलीवुड के BigB Amitabh Bachchan ने आवाज दी है और इसमें कार के बारे में अमिताभ बच्चन कहते हैं- मुबारक हो, बाप हुआ है. नाम है N-Mahindra Scorpio N!
नई Mahindra Scorpio N को चेन्नई की Mahindra Research Valley में तैयार किया गया है. वहीं मुंबई के Mahindra India Design Studio में ये डिजाइन हुई है. Mahindra Scorpio N को कंपनी 27 जून को लॉन्च करेगी. इसी दिन इसकी प्राइस को रिवील किया जाएगा.