Advertisement

ऑटो न्यूज़

आपने नोटिस किया? नई Maruti Ertiga में हुए हैं ये 5 बड़े बदलाव

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST
  • 1/7

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपनी पॉपुलर 7-सीटर कार मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga facelift) का नया अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया है. लेकिन क्या आपने नोटिस किया इसमें कौन से बड़े बदलाव हुए हैं... हम आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसे ही स्पेशल चेंज के बारे में...

  • 2/7

नए ग्रिल से बदला फ्रंट लुक
Maruti Ertiga facelift में कंपनी ने नया फ्रंट ग्रिल दिया है. ये क्रोम फिनिश के साथ आता है और दूर से किसी के पंख फैलाने का लुक देता है. इसी के साथ नए तरह एलॉय व्हील, टेल गेट पर क्रोम हाइलाइट इसके एक्सटीरियर को बदलती हैं. जबकि इसके दो नए कलर स्प्लेंडिड सिल्वर और डिग्निटी ब्राउन भी लॉन्च किए गए हैं.

  • 3/7

इंटीरियर दे नया स्टाइल स्टेटमेंट
इस बार Maruti Ertiga facelift के इंटीरियर को थोड़ा Cool & Calm बनाया गया है. हल्के रंगों का उपयोग किया गया है. डैशबोर्ड पर टीक वुड का टच दिया गया है. पीछे की सीटों तक जाने के लिए आसान सिस्टम बनाया गया है. साथ ही नया इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है. 

Advertisement
  • 4/7

रखा सेफ्टी का एक्स्ट्रा ध्यान
Maruti Ertiga facelift को इस बार एक्स्ट्रा सेफ भी बनाया गया है. ये गाड़ी Heartect Platform पर बनी है. साथ में 4 एयरबैग ड्राइवर और को-पैसेंजर के लिए एक्स्ट्रा सेफ बनाते हैं. इतना ही नहीं इसमें EBD के साथ ABS भी है. इसी के साथ हिल होल्ड असिस्ट सेफ्टी फीचर भी मिलता है.

  • 5/7

जोड़े रखें कनेक्टेड कार फीचर
Maruti Ertiga facelift कंपनी की सुजुकी कनेक्ट से जुड़ जाती है, इस तरह इस कार में कनेक्टेड कार के कई फीचर मिलते हैं. कार में वन-टच विंडो अप, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हैडलैंप, फॉलो मी होम फंक्शन जैसे कई नए जमाने के फीचर मिलते हैं.

  • 6/7

माइलेज जबरदस्त है अर्टिगा का
कंपनी ने नई Maruti Ertiga facelift के इंजन में बदलाव किया है.  इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर का K15C इंजन दिया है. ये 101 hp की मैक्स पॉवर, 136 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट में उपलब्ध है. इसकी बदौलत पेट्रोल वैरिएंट में ये 20.51kmpl और  सीएनजी वैरिएंट 26.50kmpl में  माइलेज देती है.

Advertisement
  • 7/7

कीमत भी आम आदमी के बजट में 
Maruti Ertiga facelift को कंपनी ने 8.35 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. जबकि इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 12.79 लाख रुपये होने वाली है.  मारुति सुजुकी ने लॉन्च से पहले 11,000 रुपये में इस गाड़ी की बुकिंग शुरू कर दी थी. लॉन्च से पहले इसकी 6,000 से ज्यादा यूनिट बुक हो चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement