Advertisement

ऑटो न्यूज़

नई Maruti Baleno और Tata Altorz में बेहतर कौन, किसका माइलेज ज्यादा?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • 1/7

अगर आप प्रीमियम हैचबैक रेंज की गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके सामने हाल में लॉन्च हुई Maruti Baleno New Age है, तो दूसरा ऑप्शन Tata Altroz का हो सकता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप पहले ये जान लें कि इन दोनों गाड़ियों की क्या खूबी है, कितनी कीमत है और कौन सी गाड़ी कितना माइलेज देती है.

  • 2/7

सबसे पहले जानें कीमत
इंडिया में कार खरीदते वक्त सबसे बड़ा फैक्टर उसकी कीमत होती है. इस लिहाज से देखें तो नई Maruti Suzuki Baleno की एक्स-शोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये से शुरू होकर 9.49 लाख रुपये के बीच है. जबकि Tata Altorz की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.99 लाख रुपये तक जाती है. कीमतों में एक बड़ा अंतर इन गाड़ियों के ट्रिम्स की वजह से है.
 

  • 3/7

किसके कितने वैरिएंट
नई Maruti Suzuki Baleno को कंपनी ने 4 ट्रिम Sigma, Delta, Zeta और Alpha में लॉन्च किया है. जबकि Tata Altorz के कई सारे मॉडल बाजार में है, इसमें XE, XE+, XM+, XT, XZ, XZ(O) और XZ+ शामिल हैं.  हालांकि मारुति बलेनो सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आती है. जबकि टाटा एल्ट्रोज में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं.

Advertisement
  • 4/7

गाड़ियों के इंजन ऑप्शन
मारुति सुजुकी ने New Baleno में पहले की तरह 1.2 लीटर के-सीरीज डुअल जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन रखा है. ये 89 PS की मैक्स पॉवर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि Tata Altroz में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन आता है.  इसमें 1.2 लीटर का रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन 86 PS की मैक्स पॉवर और 113 Nm का पीक टॉर्क, 1.2 लीटर का आईटर्बो पेट्रोल इंजन 110 PS की मैक्स पॉवर और 140 Nm का पीक टॉर्क  एवं 1.5 लीटर का डीजल इंजन 90 PS की मैक्स पॉवर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

  • 5/7

कौन दे कितना माइलेज
अब बात इन दोनों गाड़ियों के माइलेज की, क्योंकि महंगाई के जमाने में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं, वहीं रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध (Russia-Ukraine War) से ये नया रिकॉर्ड बना सकती हैं.  नई Maruti Suzuki Baleno के बारे में दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल में 22.94 किलोमीटर का माइलेज देती है. जबकि Tata Altroz के पेट्रोल इंजन मॉडल 18.13 किमी से 18.53 किमी प्रति लीटर तक और डीजल इंजन मॉडल 23.03 किमी प्रति लीटर का माइलेज देते हैं.
 

  • 6/7

फीचर्स किसके दमदार
नई Maruti Baleno में अपनी पुराने मॉडल की अपेक्षा कई नए फीचर हैं. जैसे इसमें गाड़ी में हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और 9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे दमदार और अपने सेगमेंट के लीडिंग फीचर दिए हैं. वहीं  Tata Altorz में ग्राहकों को 7 इंच की फ्लोटिंग आइलैंड इंफोटेनमेंट स्क्रीन, स्पोर्टी कॉकपिट से प्रेरित ड्राइविंग कंसोल और हरमन ऑडियो सिस्टम मिलता है. दोनों ही कारों में एलईडी हैडलैंप, एलईडी डीआरएल, क्रूज कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है.

Advertisement
  • 7/7

Baleno की बुकिंग
मारुति बलेनो का ब्रांड काफी पुराना हो गया है. नई मारुति बलेनो के लिए भी कंपनी को 25,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल हो चुकी है. Tata Altroz के अलावा मार्केट में इसका मुकाबला Hyundai i20 और Honda Jazz (होंडा जैज़) जैसी कारों से है.

Advertisement
Advertisement