Advertisement

ऑटो न्यूज़

सिंगल चार्ज में 100 km तक चलेगी ये ई-साइकिल, बैट्री खत्म होने पर भी दौड़ेगी!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST
  • 1/5

नेक्सजु मोबिलिटी की Raodlark एक चार्ज में 100 किलोमीटर तक जा सकती है. यदि इसकी बैटरी खत्म हो जाती है तो आप इसे पैडल से भी चला सकते हैं. इस तरह ये टू-इन-वन साइकिल है.
(Photos:Nexzu Mobility)

  • 2/5

इस साइकिल में डुअल बैटरी सिस्टटम है. इसमें 8.7Ah की रिमूवेबल बैटरी है. साथ ही एक 5.2Ah की इन फ्रेम बैटरी है. इसे घर में नॉर्मल तरीके से चार्ज किया जा सकता है.

  • 3/5

अगर इस साइकिल की रफ्तार की बात करें तो यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड पकड़ सकती है. साथ ही इसमें बाइकिंग को आसान बनाने वाले और भी कई फीचर दिए गए हैं.

Advertisement
  • 4/5

इस बाइक की खास बात ये है कि इसमें डुअल वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. इसके वजह से यह कंट्रोल में रहती है. वहीं इसमें दिए गए रग्ड फ्रंट सस्पेंशन इसे सड़क पर हिचकोले खाने से बचाते हैं.

  • 5/5

इस साइकिल को खरीदने के लिए आपको 42,000 रुपये की रकम खर्च करनी होगी. इसे कंपनी ने रेड, रॉयल ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर में उतारा है. यह मेक इन इंडिया उत्पाद है.
 

Advertisement
Advertisement