Advertisement

ऑटो न्यूज़

तेज रफ्तार, सेंसर वाली टेक्नोलॉजी, ये हैं ओला इलेक्ट्र‍िक स्कूटर की जबरदस्त खूब‍ियां

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST
  • 1/9

काफी दिनों से चर्चा में रहे ओला इलेक्ट्र‍िक स्कूटर (Ola electric Scooter) को आज यानी 15 अगस्त को कंपनी ने लॉन्च कर दिया गया है. Ola electric ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को अपना इलेक्ट्र‍िक स्कूटर लॉन्च किया है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड, दमदार बैटरी, रंगों की विविधता जैसी खूब‍ियां इसे इलेक्ट्र‍िक स्कूटर बाजार की रेस का दमदार ख‍िलाड़ी बना रही हैं. (फाइल फोटो: Ola electric)

  • 2/9

कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल ने दावा किया कि उनका स्कूटर बेस्ट डिजाइन, बेस्ट टेक्नोलॉजी और बेस्ट परफॉर्मेंस वाला है. उन्होंने कहा कि वैसे तो ओला स्कूटर को घर में पूरी तरह चार्ज करने पर 6 घंटे लगेंगे, लेकिन ओला के चार्जिंग सेंटर पर हाइपर चार्जिंग पॉइंट से 50 फीसदी चार्जिंग महज 18 मिनट में हो जाएगी. (फाइल फोटो)

  • 3/9

ओला का कहना है कि वो अपने स्कूटर की चार्जिंग के लिए देशभर में चार्जिंग पॉइंट्स बनाएगी जो इस स्कूटर को फास्ट चार्ज करेंगे. भावेश  ने कहा कि हम दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कारखाना भारत में बना रहे हैं जहां हर साल 1 करोड़ स्कूटर बनेंगे. (फाइल फोटो: Ola electric)

Advertisement
  • 4/9

तेज स्पीड: Ola Scooter (Ola S1) शून्य से 40 किमी तक की रफ्तार मात्र 3 सेकेंड में पकड़ता है. Ola के सीईओ भावेश अग्रवाल ने बताया कि ओला भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कारखाना बनाएगी. उन्होंने दावा किया यह स्कूटर बेस्ट डिजाइन और बेस्ट टेक्नोलॉजी का है. यह दो वैरिएंट में आएगा, S-1 और S-1 Pro. (फाइल फोटो: Ola electric)

  • 5/9

कितनी है टॉप स्पीड: अगर बात Ola Scooter S-1 Pro की मैक्सिमम स्पीड रेंज की जाए तो यह 115 किलोमीटर प्रति घंटा है. Ola Scooter S-1 Pro सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर तक दौड़ेगा. ओला एस-1 स्कूटर 90 किमी का टॉप स्पीड रखता है और फुल चार्ज पर 121 किमी चलता है. इसमें अंडर सीट बूट स्पेस कैपेसिटी 50 लीटर की होगी, जो एक बार में दो हेलमेट रखने के लिए पर्याप्त है.(फाइल फोटो: Ola electric)

  • 6/9

दस रंगों में उपलब्ध: कंपनी ने बताया है कि ये स्कूटर कुल 10 रंगों में बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.  इसकी अंडर सीट बूट स्पेस कैपेसिटी 50 लीटर की होगी, जो एक बार में दो हेलमेट रखने के लिए उपयुक्त है. Ola अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola Scooter की बुकिंग 499 रुपये में शुरू कर चुकी है. बुकिंग शुरू करने के बाद 24 घंटे से भी कम समय में इसे 1 लाख स्कूटर की बुकिंग मिली थी. यह पैसा पूरी तरह रिफंडेबल है. (फाइल फोटो: Ola electric)

Advertisement
  • 7/9

सेंसर टेक्नोलॉजी: इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है जो 4जी और ब्लूटूथ जैसी टेक्नोलॉजी से लैस है. इसमें किसी चाबी की जरूरत नहीं है. यह मालिक के करीब आते ही सेंसर की वजह से अनलॉक हो जाता है और उसके दूर जाते ही लॉक हो जाता है. इसमें क्रूज कंट्रोल की सुविधा दी गई है. जरूरत पड़ने पर यह स्कूटर रिवर्स में भी चलाया जा सकता है. (फाइल फोटो: Ola electric)

  • 8/9

इसमें लाइव लोकेशन ट्रैफिक मॉनि‍टरिंग सिस्टम है. यह पूरी तरह से रिमोट से कंट्रोल हो सकता है. यही नहीं इसे वाइस से भी कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें बिल्ट-इन स्पीकर आते हैं. इसकी बिक्री 8 सितंबर से शुरू हो जाएगी और डिलिवरी अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. (फाइल फोटो: Ola electric)

  • 9/9

कितनी है कीमत: Ola electric Scooter S-1 की एक्स-शोरूम प्राइस 99,999 रुपये रखी गई है और S-1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपये होगी. दिल्ली में सब्सिडी के बाद एस-1 सिर्फ 85,099 रुपये और एस-1 प्रो 1,10,149 रुपये में मिलेगा. इसी तरह महाराष्ट्र में सब्सिडी के बाद यह क्रमश: 94,999 रुपये और 1, 24,999 रुपये में मिलेगा. (फाइल फोटो: Ola electric)

Advertisement
Advertisement
Advertisement