साल 2023 इंडियन ऑटो सेक्टर के लिए काफी बेहतर रहा, इस साल इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक नए मॉडलों को पेश किया गया. चारपहिया वाहन सेग्मेंट में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स और हुंडई जैसे ब्रांड्स ने ग्राहकों के सामने कई नए विकल्प पेश किए. इस दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों के तौर पर भी कई नए ऑप्शन देखने को मिले.
बिके 41.08 लाख वाहन:
साल 2023 में पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट ने 8.3 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है और इस साल कुल 41.08 लाख वाहनों की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल 37,92,000 यूनिट्स थी. वहीं दिसंबर महीने में कुल 287,904 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई जो कि अब तक का मंथली सेल्स रिकॉर्ड है. इससे पहले साल 2020 के दिसंबर महीने में सबसे ज्यादा 276,000 यूनिट्स होलसेल वाहनों की बिक्री हुई थी.
SUV गाड़ियों की भारी डिमांड:
इन सबके बीच कारों की बिक्री और डिमांड में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिला है, वो ये है कि लोगों ने छोटी और एंट्री लेवल कारों से तकरीबन अपना मुंह मोड़ लिया है. इनकी जगह कॉम्पैक्ट और फीचर पैक्ड SUV कारों ने ले ली है. किफायती बजट कारों के लिए मशहूर मारुति सुजुकी को दिसंबर महीने में एंट्री-लेवल कारों जैसे ऑल्टो और एस-प्रेसो ने तगड़ा झटका दिया है. दिसंबर में कंपनी ने इस सेग्मेंट में केवल 2,557 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पहले 9,765 यूनिट्स थी. तो आइये जानें साल 2023 में और बीते दिसंबर महीने में किस ब्रांड ने कितनी कारें बेचीं.
Maruti Suzuki
सबसे पहले शुरुआत करेंगे, पैसेंजर सेग्मेंट की लीडर मारुति सुजुकी से. अगर पूरे साल 2023 की बात करें तो मारुति सुजुकी ने 20 लाख वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार किया है. जनवरी-दिसंबर के बीच कंपनी ने कुल (डोमेस्टिक+एक्सपोर्ट) 20,66,219 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है. मारुति सुजुकी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने बीते दिसंबर-23 महीने में कुल 137,551 यूनिट्स कारों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल दिसंबर-22 में कुल 139,347 यूनिट्स थी. केवल घरेलू बाजार में कंपनी ने साल 2023 में कुल 17.08 लाख यूनिट्स कारों की बिक्री की है जो कि साल 2022 में बेचे गए 15.76 लाख यूनिट्स के मुकाबले 8.5% ज्यादा रहा.
Hyundai:
हुंडई इंडिया ने 6 लाख बिक्री के आंकड़े को पार करते हुए एक कैलेंडर वर्ष में अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री हासिल की है. CY23 में, कंपनी ने 6,02,111 यूनिट्स कारों की बिक्री दर्ज की है जो पिछले वर्ष की 5,52,511 इकाइयों की तुलना में 9% अधिक है. वहीं दिसंबर 2023 में, हुंडई ने कुल 56,450 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है, जिसमें घरेलू बिक्री में 42,750 यूनिट्स और एक्सपोर्ट में 13,700 यूनिट्स शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, हुंडई के निर्यात में 10% की वृद्धि हुई, CY22 में 1,48,300 यूनिट्स की तुलना में CY23 में 1,63,675 यूनिट्स की शिपिंग हुई है.
Tata Motors:
टाटा मोटर्स एक बार फिर से देश की तीसरी सबसे बड़ी कार के निर्माता के तौर पर उभरा है. टाटा और हुंडई के बीच नंबर दो के पोजिशन जारी रही और कंपनी ने इस कैलेंडर वर्ष में कुल 550,838 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है. वहीं दिसंबर महीने में कंपनी ने कुल 43,675 यूनिट्स पैसेंजर वाहनों की बिक्री की है, इसमें कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री का भी आंकड़ा शामिल है. जो कि दिसंबर 2022 में महज 40,407 यूनिट्स था, इस लिहाज से कंपनी ने 8% की ग्रोथ दर्ज की है.
Mahindra:
देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने बीते दिसंबर महीने में अपनी कुल ऑटो बिक्री में 6% साल-दर-साल (YoY) वृद्धि के साथ 60,188 वाहनों की बिक्री दर्ज की, जो कि दिसंबर 2022 में 56,677 यूनिट थी. वहीं पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में दिसंबर-23 महीने में कुल 35,174 यूनिट्स की बिक्री की गई जो कि पिछले साल दिसंबर-22 में बेचे गए 28,445 यूनिट्स के मुकाबले 24% ज्यादा रहा.
Honda:
होंडा कार्स इंडिया ने दिसंबर 2023 के लिए अपने मासिक बिक्री आंकड़े पेश किए हैं. इस महीने में, होंडा ने घरेलू बाजार में कुल 7,902 कारें बेची हैं, जो साल-दर-साल 12 प्रतिशत की वृद्धि का संकेत देती है. इसके अतिरिक्त, ब्रांड ने 3,749 यूनिट्स वाहनों का निर्यात किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 170 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. बता दें कि, दिसंबर 2022 में कंपनी ने घरेलू बिक्री में 7,062 यूनिट्स दर्ज की थीं और 1,388 यूनिट्स का निर्यात किया था.
Toyota:
फॉर्च्यूनर और इनोवा के लिए मशहूर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 2023 के अंत में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. जापानी वाहन निर्माता ने साल 2023 में कुल 2.33 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है जो कि ब्रांड के लिए अब तक की सबसे अधिक वार्षिक बिक्री है. कंपनी ने साल-दर-साल आधार पर 46 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. वहीं पिछले महीने यानी कि दिसंबर-23 में कंपनी ने 21,372 यूनिट वाहनों की बिक्री की, जो कि नवंबर 2023 में बेचे गए 17,818 यूनिट्स के मुकाबले काफी ज्यादा है.
MG Motor:
एमजी मोटर इंडिया ने घोषणा की कि 31 दिसंबर, 2023 तक कंपनी ने इस कैलेंडर वर्ष में कुल 56,902 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है. यह पिछले वर्ष की तुलना में 18% की वृद्धि है. महज 4 साल पहले यानी साल 2019 में इंडियन मार्केट में कदम रखने वाली मोरिस गैराजेज के लिए ये साल काफी बेहतर रहा है. वहीं दिसंबर 2023 में, कंपनी ने कुल 4,400 यूनिट्स कारों की बिक्री की है जो कि दिसंबर 2022 के आंकड़ों की तुलना में 13% सालाना वृद्धि का संकेत देता है.