Advertisement

ऑटो न्यूज़

60 दशक की यादें हुई ताजा, Vespa रेसिंग सिक्स्टीज स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत

aajtak.in
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • 1/7


Piaggio इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने लोकप्रिय स्कूटर वेस्पा (Vespa) रेसिंग सिक्स्टीज को उतार दिया है. ग्राहकों को इस स्कूटर का लंबे समय से इंतजार था. कंपनी ने इस स्कूटर को ऑटो एक्सपो-2020 में पेश किया था. 

  • 2/7

दरअसल, इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत है कि इसकी ग्राफिक स्कीम 1960 की रेसिंग लिवरीज से इंस्पायर्ड है. पियाजियो ने मार्च में ही इसे लॉन्च करने का प्लान बनाया था, लेकिन कोरोना संकट की वजह से लॉन्चिंग में देरी हुई. (Photo: File)

  • 3/7

अगर लुक की बात करें तो वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज स्कूटर पहली नजर में आपको पसंद आ जाएगी,  इसमें इंडीकेटर-माउंटेड एप्रन, स्मोक्ड विंडस्क्रीन, गोल्ड कलर्ड व्हील्स दिए गए हैं. इसके अलावा स्कूटर में USB चार्जर दिया गया है. (Photo: File)

Advertisement
  • 4/7

प्रीमियम लुक वाले इस स्कूटर में कई आकर्षक फीचर्स हैं, इसमें अंडर-सीट लाइट दी गई है. स्कूटर में रेड और गोल्ड ग्राफिक्स के साथ वाइट बेस कलर है. हेडलाइट सराउंड, मिरर्स के साथ एगजस्ट कैन पर मैट ब्लैक का इस्तेमाल किया गया है. (Photo: File)

  • 5/7

इस स्कूटर में कंपनी ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. 150cc वेरिएंट वाले में थ्री-वाल्व, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7,600rpm पर 10.2bhp की पावर और 5,500rpm पर 10.6Nm का टार्क पैदा करता है. वहीं दूसरे 125 मॉडल में 125cc का तीन-वाल्व इंजन दिया गया है, जो 9.7bhp की पावर और 9.6Nm का टार्क बनाता है.

  • 6/7


बेहतर हैंडलिंग के लिए वेस्पा में सिंगल-चैनल ABS दिया गया है. जबकि राइडर की सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है, और रियर साइड में ड्रम ब्रेक दिया गया है. स्कूटर में ऑटोमैटिक CVT गियरबॉक्स दिया गया है. 

Advertisement
  • 7/7

अगर कीमत की बात करें तो रेसिंग सिक्स्टीज के 125cc वेरिएंट की कीमत 1.20 लाख रुपये और 150cc वेरिएंट की कीमत 1.32 लाख रुपये रखी गई है. दोनों ही स्कूटर BS6 कंप्लायंट के साथ लॉन्च किए गए हैं. आप इस स्कूटर को ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement