इलेक्ट्रिक कारों का मार्केट बेहद तेजी से बढ़ा है. दुनियाभर में वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक पावर पैक इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने में लगी हैं. इसी क्रोएशिया बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Rimac ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार Navera को पेश किया है. ये दुनिया की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक कार है, जो कि पलक झपकते ही आंखों से ओझल हो जाती है. तो आइये तस्वीरों के साथ जानते हैं इस कार की खूबी-
यह इलेक्ट्रिक कार पापेनबर्ग में एटीपी ऑटोमोटिव परीक्षण ट्रैक पर 412 किलोमीटर (256 मील प्रति घंटे) की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम रही. हालांकि, कंपनी ने दावा किया था कि ये कार 258 ( 415 किमी) मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
इस हाइपरकार में कंपनी ने 120 KWH की क्षमता का बैटरी पैक दिया हुआ है. कंपनी का दावा करती है कि ये कार महज 1.97 सेकेंड में ही (0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा) और 9.3 सेकेंड में (0-300 किलोमीटर प्रतिघंटा) की रफ्तार पकड़ सकती है.
Nevera 412 किलोमीटर (256 मील प्रति घंटे) की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है, लेकिन फास्टेस्ट पेट्रोल कार के मुकाबले अभी भी इसकी टॉप स्पीड कम है. Bugatti Chiron Super Sport के नाम दुनिया की सबसे फास्टेस्ट पेट्रोल कार का तमगा है. ये कार 304 मील (489 किलोमीटर) प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
नेवेरा का उत्पादन वर्तमान में ज़ाग्रेब, क्रोएशिया के बाहरी इलाके रिमेक के मुख्यालय में शुरू कर दिया गया है. इस कार की कीमत 2.1 मिलियन डॉलर (तकरीबन 17.39 करोड़ रुपये) बताई जा रही है.
हालांकि, नेवेरा की टॉप स्पीड वैरिएंट आम आदमी के ड्राइविंग के लिए नहीं है. ग्राहकों को इस कार में इसकी टॉप स्पीड 219 मील (132 किलोमीटर) प्रतिघंटा मिलेगी. हालांकि, कुछ खास ग्राहक इसके टॉप स्पीड वैरिएंट को अनलॉक कर सकते हैं. रिमैक टीम नियंत्रण में ही इस टॉप स्पीड में कार को चलाने की अनुमति दी जाएगी.
इस कार को रिमैक ऑटोमोबाइल द्वार डिज़ाइन किया गया है, जिसका मुख्यालय क्रोएशिया में स्थित है. ये रिमैक ग्रुप का पार्ट है, जिसमें 55 प्रतिशत शेयर बुगाटी-रिमैक के पास है और अन्य 45 प्रतिशत की हिस्सेदारी मशहूर जर्मन कार निर्माता कंपनी पोर्शे (Porsche) के पास है. बुगाटी दुनिया भर में अपने फास्टेस्ट पेट्रोल कारों के निर्माण के लिए मशहूर है.