Advertisement

ऑटो न्यूज़

खत्म हुआ इंतजार! Royal Enfield ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक 'HIM-E' कॉन्सेप्ट से उठाया पर्दा, देखें तस्वीरें

अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • 1/9

Royal Enfield HIM-E Electric: इंडियन ऑटोमोबाइल सेक्टर तेजी से इलेक्ट्रिफाइड हो रहा है, कार से बाइक और स्कूटर सेग्मेंट में लगातार नए इलेक्ट्रिक मॉडल देखे जा रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच जिस कंपनी के इलेक्ट्रिक मॉडल का सबसे ज्यादा इंतजार था वो है रॉयल एनफील्ड. आखिरकार Royal Enfield ने अपने पहले इलेक्ट्रिक बाइक के कॉन्सेप्ट मॉडल से आज पर्दा उठा दिया है, कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट को 'HIM-E' नाम दिया है, जो कि देखने में काफी हद तक नए हिमालयन जैसा ही है. 

  • 2/9

Royal Enfield ने अपने इस कॉन्सेप्ट मॉडल को इटली के मिलान शहर में चल रहे EICMA मोटर शो के दौरान पेश किया है. ये कंपनी की तरफ से पेश किया जाने पहला इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट है. जो कि डर्ट बाइक और हिमालयन मॉडल का मिश्रण लगता है. हालांकि कंपनी ने इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है. 

  • 3/9

लेकिन इस इवेंट के दौरान कंपनी ने एक वीडियो को दुनिया के सामने पेश किया, जिसमें इस इलेक्ट्रिक बाइक को हिमालयन रेंज में दौड़ाते हुए दिखाया गया है. फिलहाल ये बाइक अभी टेस्टिंग फेज में है और समय के साथ कंपनी इसमें और भी कई बदलाव करेगी.

Advertisement
  • 4/9

कंपनी का कहना है कि, नई Royal Enfield HIM-E कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य की एक झलक है. वीडियो में जो बाइक दिखाई गई है, उसमें एग्जॉस्ट नॉट की कोई आवाज नहीं सुनाई पड़ रही थी, जैसा कि अन्य इलेक्ट्रिक बाइक्स में देखा जाता है. रॉयल एनफील्ड के फैंस के लिए ये एक नया अनुभव होगा. 

  • 5/9

रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक हिमालयन कॉन्सेप्ट काफी हद तक नई हिमालयन 452 से मिलती जुलती है, जिसे कंपनी ने आज पेश किया है. इसमें एक बड़ी विंडस्क्रीन के साथ एक राउंड शेप फुल-एलईडी हेडलैंप और एक आकर्षक टैंक मिलता है जो सीधे सिंगल-पीस सीट से जोड़ा गया है. 

  • 6/9

कंपनी ने इसके फ्यूल टैंक में इलेक्ट्रिकल सेटअप्स दिए हैं जो कि संभवत: बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर को एक साथ जोड़ने का काम करते हैं. इसके अलावा इसके फ्रंट में अप-साइड डाउन फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ एड्जेस्टेबल रियर शॉक सस्पेंशन दिया गया है. 

Advertisement
  • 7/9

Royal Enfield HIM-E कॉन्सेप्ट में चार्जिंग पोर्ट को फ्यूल टैंक के उपर दिया गया है, इसके अलावा बाइक में हिमालयन के ही तर्ज पर एक LCD पैनल भी देखने को मिल रहा है. हालांकि प्रोडक्शन स्टेज तक पहुंचने पर इस बाइक में कई बदलाव किए जाने की उम्मीद है. कंपनी ने यह भी कहा है कि, निकट भविष्य में और भी कई कॉन्सेप्ट पेश किए जाएंगे. 

  • 8/9

रॉयल एनफील्ड का यह भी कहना है कि, इस इलेक्ट्रिक बाइक के रियल-वर्ल्ड टेस्टिंग और विंड-टनल टेस्टिंग की जा रही है. जिसमें टेस्टिंग के बाद बाइक में जरूरी बदलाव किए जाएंगे. इस नए कॉन्सेप्ट के साथ ही रॉयल एनफील्ड ने इलेक्ट्रिक सेग्मेंट में अपने इरादे साफ कर दिए हैं. 

  • 9/9

हालांकि अभी इसके ड्राइविंग रेंज, बैटरी पैक या फिर इलेक्ट्रिक मोटर के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन जिस तरह से वीडियो में इस बाइक को दौड़ते हुए दिखाया गया है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये एक दमदार इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक से लैस होगी. रॉयल एनफील्ड ने अभी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट के लॉन्च के बारे में कोई तारीख या समय की घोषणा नहीं की है. लेकिन जिस तरह से ये टेस्टिंग फेज में है उसे देखकर कहा जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को साल 2025 तक बाजार में लॉन्च कर सकती है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement