Advertisement

ऑटो न्यूज़

Royal Enfield Scram 411 और Himalayan दिखने में हमशक्ल, पर ये 5 बातें बनाती हैं एक-दूसरे से अलग

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST
  • 1/7

Royal Enfield ने हाल में अपनी स्क्रैम 411 (Scram 411)  लॉन्च की है. ये मोटरसाइकिल कंपनी की ही हिमालयन (Himalayan Adventure) पर बेस्ड है. दिखने में भी ये बाइक्स एक-दूसरे की हमशक्ल हैं, लेकिन 5 बातें इनमें ऐसी हैं जो इन्हें एक दूसरे से अलग बनाती हैं.

  • 2/7

Scram 411 में छोटे पहिए
Royal Enfield Scram 411 के पहिए Himalayan की तुलना में छोटे हैं. स्क्रैम में कंपनी ने जहां 19 इंच के एलॉय व्हील दिए हैं, तो वहीं हिमालयन में 21 इंच के व्हील आते हैं. पहियों का साइज कम होने से वजह से स्क्रैम कम जगह में भी मुड़ सकती है. वहीं इसकी ग्राउंड क्लियरेंस भी करीब 200ṁm कम हो गई है. 

  • 3/7

चलाने के अंदाज में फर्क
Royal Enfield Scram 411 का हैंडलबार थोड़ा लोअर पोजिशन में है. इससे ये राइडर की पकड़ को आसान बनाता है. वहीं इसकी सीट हाइट भी 795mm की है जो हिमालयन से कम है. इस तरह कम हाइट वालों के लिए हिमालयन की अपेछा स्क्रैम 411 चलाना ज्यादा आसान होगा.
 

Advertisement
  • 4/7

बॉडी पैनल में अंतर
Himalayan का फ्रंट लुक स्टैटिक माउंटेड हैडलैंप की वजह से अलग दिखता है. वहीं Royal Enfield Scram 411 में कंपनी ने डायनामिक बार-माउंटेड हैडलैंप दिया है. इसके अलावा हिमालयन में फ्यूल टैंक पर सेफ्टी बार और पीछे लगेज कैरियर है जो स्क्रैम 411 से गायब है.
 

  • 5/7

सीट के डिजाइन में अंतर
Royal Enfield Scram 411 में कंपनी ने सिंगल सीट दी है. ये इसे डेली कम्यूट करने के लिहाज से ज्यादा कंफर्टेबल बनाती है. वहीं Himalayan में स्पिलिट सीट है जो इसे स्पोर्टी लुक देती और इसे एडवेंचर टूरिज्म के हिसाब से डिजाइन किया गया है.

  • 6/7

इंजन की ट्यूनिंग में अंतर
Royal Enfield Scram 411 और Himalayan दोनों में 411cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है. दोनों में ही 5-स्पीड का गियर बॉक्स है और दोनों ही गाड़ी 32Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती हैं. लेकिन इनकी ट्यूनिंग अलग-अलग तरह से की गई है. साथ ही दोनों गाड़ियों के फीचर्स में मामूली अंतर भी हैं जैसे मीटर कंसोल वगैरह डिफरेंट लुक वाले हैं.

Advertisement
  • 7/7

कीमत का अंतर
इन गाड़ियों में एक बड़ा अंतर इनकी कीमत में है. Royal Enfield Scram 411 की कीमत 2.03 लाख रुपये से शुरू होती है जो 2.08 लाख रुपये तक जाती है. वहीं Royal Enfield Himalayan की कीमत 2.14 लाख रुपये से शुरू होकर 2.22 लाख रुपये तक है.

Advertisement
Advertisement