Advertisement

ऑटो न्यूज़

Skoda की ये कार बचाएगी पेट्रोल, होगी स्पेशल टेक्नोलॉजी, सामने आई कवर्ड तस्वीरें!

शरद अग्रवाल
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST
  • 1/7

एसयूवी सेगमेंट में इंडिया स्पेसिफिक कार Skoda Kushaq लॉन्च करने के बाद अब Skoda Auto बहुत जल्द सेडान सेगमेंट में भी एक बड़ी लॉन्चिंग करने जा रही है. अपने India 2.0 प्रोजेक्ट के तहत कंपनी इस साल के अंत तक अपनी Skoda Slavia मिड साइज सेडान कार लॉन्च कर देगी. अभी इसका एक टीजर रिलीज हुआ है, जानें क्या खास है इस गाड़ी में...

  • 2/7

Slavia: साइकिल से कार तक का सफर
Skoda Slavia के बारे में एक बात सबसे खास इसका नाम है. 1895 में वैक्लैव लॉरिन और वैक्लैव क्लेमेंट ने ‘लॉरेन एंड क्लेमेंट’ नाम से एक कंपनी शुरू की थी. इसके महज एक साल बाद इस कंपनी ने Slavia ब्रांड नाम से साइकिल बाजार में उतारी. बाद में यही कंपनी आगे चलकर Skoda Auto बनी. इस तरह नई सेडान Skoda Slavia कंपनी की शुरुआत की याद दिलाती है जिससे अब कंपनी इंडिया में नई शुरुआत करने जा रही है.

  • 3/7

डिजाइन में कॉम्पैक्ट होगी Skoda Slavia
कंपनी ने Skoda Slavia के डिजाइन को काफी कॉम्पैक्ट बनाया है. इसकी लंबाई 4.5 मीटर होगी. वहीं ये 1.7 मीटर चौड़ी और 1.4 मीटर ऊंची कार होगी. इसका व्हीलबेस 2,651mm का होगा. इस तरह शहर की सड़कों के लिए ये कार एक परफेक्ट ड्राइव ऑप्शन होगी.

Advertisement
  • 4/7

Skoda Slavia में ढेरों सेफ्टी फीचर्स
Skoda Slavia में कंपनी ने ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. इसमें 6 एयरबैग होंगे जो ड्राइवर और को-ड्राइवर के साथ-साथ पीछे बैठने वाली सवारियों को भी सुरक्षा देंगे. इसमें हेड करटेन एयरबैग और साइड एयरबैग के ऑप्शन भी मिलेंगे.

  • 5/7

Skoda Slavia में दमदार इंजन
Skoda Slavia में 1.0 लीटर और 1.5 लीटर के TSI इंजन ऑप्शन में अवेलबल होगी. इसमें 1.0 लीटर का इंजन 115 PS की मैक्सिमम पॉवर तो 1.5 लीटर का इंजन 150 PS की मैक्सिमम पॉवर जेनरेट करेगा. Skoda Slavia में 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 7-स्पीड डीएसजी गियर बॉक्स के ऑप्शन होंगे.

  • 6/7

करेगी पेट्रोल की बचत
कंपनी ने Skoda Slavia के 1.5 लीटर इंजन ऑप्शन में Active Cylinder Technology (ACT) दी है. ये टेक्नोलॉजी कार का लोड कम होने पर ऑटोमेटिक तरीके से इंजन को 2 सिलेंडर पर ट्रांसफर कर देती है. जब कार में लोड ज्यादा होता है तो वापस से इसे 4 सिलेंडर पर शिफ्ट कर देती है. इस तरह ये कार पेट्रोल की खपत को कम करती है.

Advertisement
  • 7/7

लेगी इन गाड़ियों से टक्कर
Skoda Slavia की बाजार में एंटी होने के बाद सीधी टक्कर Maruti Ciaz, Honda City और Hyundai Verna से होगी. इस कार को 2021 की सर्दियों में लॉन्च करने का प्लान है. इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये होने का अनुमान है.

Advertisement
Advertisement