Advertisement

ऑटो न्यूज़

Auto Expo में तहलका मचाने आ रही हैं Tata की ये दो इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कारें! तस्वीरों में देखें खूबी

अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST
  • 1/11

Tata Motors इस बार ऑटो एक्सपो में अपने नए मॉडलों के विस्तृत रेंज को पेश करने की तैयारी कर रहा है. इस बार आपको टाटा के पोडियम पर पंच इलेक्ट्रिक से लेकर कुछ कॉन्सेप्ट मॉडल भी देखने को मिलेंगे. कंपनी अपने दो नए कॉन्सेप्ट Curvv और Avinya को भी पेश करेगी. बताया जा रहा है कि, टाटा कर्व को कंपनी अपने फ्यूचर मिड-साइज एसयूवी के तौर पर पेश करेगी, जिसे पारंपरिक ईंधन (ICE) और इलेक्ट्रिक दोनों पावरट्रेन के साथ भविष्य में उतारा जाएगा. वहीं टाटा अविन्या को कंपनी बतौर इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी. 

  • 2/11

ख़बर है कि, इन कॉन्सेप्ट मॉडलों पर बेस्ड वाहनों को साल 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है. इन मॉडलों की ख़ास बात ये है कि इन्हें टाटा के "न्यू डिजिटल डिजाइन लैंग्वेज" पर तैयार किया गया है. गौरतबल हो कि, कंपनी बीते साल अप्रैल महीने में इन दोनों कॉन्सेप्ट से पर्दा उठा चुकी है और भविष्य में आने वाले इन वाहनों से जुड़े कुछ डिटेल्स को भी साझा किया था. तो आइये जानते हैं टाटा की इन दोनों कॉन्सेप्ट मॉडलों के बारे में -

  • 3/11

Tata Curvv: 

जैसा कि नाम से ही जाहिर है कि Curvv को कंपनी एक कर्वी डिजाइन दे रही है, इसमें स्लोपी रूफ दिए गया है जो कि पीछे की तरफ कूपे स्टाइल में आगे बढ़ता है. इसमें शार्प स्टायलिंग, थ्री लेयर वाला डैशबोर्ड, मल्टीपल स्क्रीन और एंगुलर डिजायन दिया गया है.

Advertisement
  • 4/11

Tata Motors ने बताया था कि कर्व कॉन्सेप्ट पर मॉडल में  नई जनरेशन 2 ईवी आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया जाएगा. कई बॉडी स्टाइल और पावरट्रेन विकल्पों को एक साथ लाया जाएगा. Gen 2 आर्किटेक्चर Gen 1 का मोडिफाइड रूप है. ये मॉडिफिकेशन बड़ी बैटरी और विभिन्न पावरट्रेन विकल्पों जैसे कि ऑल व्हील ड्राइव इत्यादि को कार में आराम से फिट होने देता है. 

  • 5/11

टाटा ने कर्व के पावरट्रेन को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इसे कंपनी की दूसरी पीढ़ी के ईवी आर्किटेक्चर पर रेखांकित किया जाएगा जो सिंगल चार्ज में 500 किमी तक की ड्राइविंग रेंज की पेशकश कर सकता है. 
 

  • 6/11

इस कार के केबिन हो फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर लेआउट दिया गया है, जो कि इसे बिल्कुल ही अलग लुक देता है. इस कार की एक ख़ास बात ये भी होगी कि इसमें रियर व्यू मिरर की जगह पर कैमरा दिया जाएगा, जो कि अब तक टाटा के किसी भी वाहन में देखने को नहीं मिला है. 

Advertisement
  • 7/11

इसके केबिन में सेंटर स्टेज पर एक बड़े टचस्क्रीन के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा, जो कि पारंपरिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से अलग होगा. वहीं इस कार में एम्बिएंट लाइटिंग, टचस्क्रीन कंट्रोल के साथ ऑटोमैटिक एयर कंडिशन (AC) जैसे कई एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. 

  • 8/11

Tata Avinya:

स्टाइलिश अविन्य कॉन्सेप्ट को भी पिछले साल अप्रैल में पेश किया गया था. फिलहाल, टाटा इलेक्ट्रिक वाहनों पर ज्यादा ध्यान देने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि, अविन्या कांसेप्ट में Gen 3 आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह Gen 2 से भी ज्यादा मोडिफाइड आर्किटेक्चर माना जाता है.

  • 9/11

Avinya मॉडल की स्टाइलिंग बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर्स पर आधारित है. इस कांसेप्ट के वाहन में बेहद छोटे फ्रंट और रियर ओवरहैंग्स हैं जो केवल लंबे व्हीलबेस को बढ़ाने में मदद करते हैं.  साथ ही इसमें  ठोस ग्रिल सेक्शन, स्लिम हेडलाइट और स्मार्ट स्टाइल वाले फ्रंट स्प्लिटर के साथ 'टी' लोगो मिलेगा. इस वाहन फ्लोटिंग टेल-लाइट लुक देखने को मिलेगा. डैश पर कोई केंद्रीय इंफोटेनमेंट स्क्रीन नहीं है. 

Advertisement
  • 10/11

इसे कंपनी क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक वाहन के तौर पर पेश कर सकती है. ये कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी, जो कि Gen3 ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जो कि जबरदस्त बैटरी रेंज प्रदान करता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस कार में कंपनी अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सेटअप देगी, जिससे ये कार महज 30 मिनट में ही इतना चार्ज हो जाएगी कि आपको 500 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी. 

  • 11/11

Avinya ईवी में कंपनी कनेक्टेड कार तकनीक के साथ ही एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) टेक्नोलॉजी को भी जगह दे सकती है. इसके अलावा इसमें वॉयस कमांड सिस्टम भी दिया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement