Tata Motors ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में इस बार ब्रॉन्ज़ मेडल लाने से मामूली अंतर से चूके एथलीट्स को गुरुवार को ‘गोल्डन’ गिफ्ट दिया. कंपनी ने इन सभी खिलाड़ियों को High Street Gold कलर की Tata Altorz की चाबी सौंपी.
Tata Motors ने हॉकी, कुश्ती, गोल्फ, बॉक्सिंग, गोल्फ और डिस्कस थ्रो जैसे स्पोर्ट्स में अपने प्रदर्शन से पूरे देश का दिल जीतने वाले कुल 24 ओलंपिक खिलाड़ियों को High Street Gold कलर की Tata Altroz की चाबी सौंपी. कंपनी का कहना है कि ये खिलाड़ी भले मेडल लाने से रह गए हों लेकिन इन्होंने देश के करोड़ों युवाओं को प्रेरित किया है. (Photo : PTI)
इस साल टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम सेमी-फाइनल तक पहुंची. हालांकि सेमी-फाइनल में टीम सफल नहीं हो सकी और फिर कांस्य पदक के लिए उसका ग्रेट ब्रिटेन के साथ मैच हुआ. इस मैच में भले वो ब्रिटेन से 4-3 से हार गई हो और Bronze Medal ना ला पाई हो, लेकिन उनके प्रदर्शन ने सबका दिल जीता. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने खुद फोन कर टीम को बधाई भी दी. महिला हॉकी टीम में नेहा गोयल, रानी रामपाल, नवनीत कौर, उदिता दुहान, वंदना कटारिया, निशा वारसी, मोनिका मलिक, सविता पुनिया, गुरजीत कौर, नवजोत कौर, दीप एक्का, शर्मिला देवी, लालरेमसियामी, सुशीला चानू, सलीमा, नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, रीना खोखर और रजनी शामिल हैं. (Photo : PTI)
इस बार टोक्यो ओलंपिक में गोल्फर अदिति अशोक आखिरी मौके तक शीर्ष 3 में बनी रहीं. लेकिन अंतिम राउंड में बेहद कम मार्जिन से वह कांस्य पदक लाने से चूक गईं. वहीं डिस्कस थ्रो में भारत की ओर से ओलंपिक खिलाड़ी कमलप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन किया. Tata Motors से सम्मान पाने वाले 24 खिलाड़ियों में इन दोनों का भी नाम शामिल है. (Photo : PTI)
इसके अलावा बॉक्सिंग कैटेगरी में Tata Motors ने सतीश कुमार और पूजा रानी को सम्मानित किया. वहीं कुश्ती के पहलवान दीपक पुनिया को भी कंपनी ने गोल्डन एल्ट्रोज की चाबी सौंपी. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा को Mahindra and Mahindra के प्रमुख आनन्द महिन्द्रा ने नई एसयूवी XUV700 देने का भी वादा किया है. (Photo : PTI)