टाटा मोटर्स (Tata Motors) इस महीने अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) को लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है. कंपनी का दावा है कि टाटा टियागो (Tata Tiago) उसकी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी. देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी अपने इलेकट्रिक व्हीकल के पोर्टफोलियो को मजबूत करने में जुटी है. टियागो टाटा की एंट्री लेवल की हैचबैक कार है. कंपनी ने इसे इलेक्ट्रिक वैरिएंट में उतारने का ऐलान किया है.
टाटा टियागो इस महीने की 28 तारीख को लॉन्च हो सकती है. कहा जा रहा है कि देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी. टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक व्हीकल के पोर्टफोलियो में पहले से ही दो कारें नेक्सन और टिगोर मौजूद हैं. नेक्सन इलेक्ट्रिक भारतीय मार्केट में खूब बिक रही है. खबरों की मानें, तो टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है. अगर इसकी रेंज की बात करें, तो एक बार चार्ज करने पर करीब 250 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक में 26kWh की बैटरी मिल सकती है. नेक्सन इलेक्ट्रिक को मिली सफलता के बाद कंपनी इस सेगमेंट को विस्तार करने के प्लान पर तेजी काम कर रही है. आने वाले समय कंपनी प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज को भी इलेक्ट्रिक वैरिएंट में उतार सकती है. अगले पांच वर्षों में टाटा मोटर्स ने 10 इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल पेश करने का टार्गेट बनाया है.
कंपनी घरेलू बाजार में पहले से ही सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक Tigor EV को पहले से ही बेच रही है. इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये है. वहीं, दूसरी तरफ अन्य इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने वाली कंपनियां 20 लाख रुपये से अधिक की कीमत पर अपनी कारों को पेश कर रही हैं.
टाटा मोटर्स ने अपने नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी के दम पर भारत में इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल मार्केट में 88 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर लिया है. कंपनी ने अगस्त में 2022 में नेक्सन ईवी प्राइम, नेक्सन ईवी मैक्स और टिगोर ईवी सहित 3,845 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं.
उम्मीद जताई जा रही है कि टाटा टियागो इलेक्ट्रिक हैचबैक एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ आएगी. इसके अलावा, इसमें कीलेस एंट्री, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ओआरवीएम, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और शानदार सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.