Advertisement

ऑटो न्यूज़

Tata Nexon का जलवा, Hyundai Creta और Venue को पछाड़ बनाया ये रिकॉर्ड

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST
  • 1/8

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी टाटा नेक्सन (Tata Nexon) ने एक जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया है. उसने इस मामले में ना सिर्फ अपनी कंपनी टाटा पंच (Tata Punch) को, बल्कि हुंडई की क्रेटा (Hyundai Creta) और वेन्यू (Hyundai Venue) से लेकर किआ की सेल्टोस (Kia Seltos) और सोनेट (Kia Sonet) तक सबको पछाड़ दिया है.

  • 2/8

सबसे ज्यादा बिकी Tata Nexon
दरअसल देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी गाड़ियों के जून सेल्स (Best Selling SUV in June 2022) के आंकड़े आ गए हैं. इससे पता चलता है कि टाटा नेक्सन इस दौरान देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है.

  • 3/8

खरीदी गईं 14,295 नेक्सन
जून के महीने में Tata Nexon की कुल  14,295 यूनिट बिकीं. टाटा नेक्सन के कंपनी पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वैरिएंट सेल करती है. पिछले साल जून में नेक्सन की 8,033 यूनिट बिकी थीं.

Advertisement
  • 4/8

Creta का दबदबा बरकरार
एक समय में Hyundai Creta देश की सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी होती थी. इस कार का जलवा अब भी बरकरार है और जून में ये देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही. इस दौरान क्रेटा की कुल 13,790  यूनिट बिकी हैं.

  • 5/8

Punch ने मारा सेल्स का पंच
सेफ्टी के मामले में अच्छी-अच्छी कारों को पटखनी देने वाली टाटा की Tata Punch एक दमदार छोटी एसयूवी है. GNCAP की 5-स्टार रेटिंग वाली ये कार सेल के मामले में स्टार परफॉर्मर है. जून में इसकी 10,414 यूनिट बिकी हैं.

  • 6/8

Hyundai Venue का भी जलवा
जून में Hyundai Venue की सेल पर्सेंटेज वाइज सबसे ज्यादा बढ़ी है. पिछले साल जहां इसकी 4,865 यूनिट जून में बिकी थीं, तो इस बार ये आंकड़ा 10,321 यूनिट का है. यानी सीधे-सीधे 112% की ग्रोथ देखने को मिली है.

Advertisement
  • 7/8

Top-5 में Kia Seltos भी शुमार
अगर बात देश की Top-5 Best Selling SUVs की की जाए, तो जून 2022 में इसकी 8,388 यूनिट बिकी हैं. हालांकि पिछले साल के मुकाबले इसकी सेल 2% गिरी है, लेकिन इसकी डिमांड बनी हुई है. कंपनी जल्द इसका फेसलिफ्ट वर्जन ला सकती है.

  • 8/8

ये गाड़ियां Top-10 SUV की लिस्ट में
जून में Top-10 Most Selling SUV List में 7,455 यूनिट की सेल के साथ Kia Sonet छठवें, 6,022 यूनिट के साथ Mahindra XVU700 सातवें, 5,301 यूनिट के साथ Toyota Urban Cruiser आठवें, 4,754 यूनिट के साथ Mahindra XUV300 नौंवे और 4,404 यूनिट के साथ Maruti Brezza 10वें नंबर पर रही है.
 

Advertisement
Advertisement