Advertisement

ऑटो न्यूज़

टेस्ला की 2 लाख कारों में अचानक स्पीड पकड़ने का डर, कंपनी ने की रिकॉल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • 1/6

दुनिया की सबस बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने चीन में 2,85,000 इलेक्ट्रिक वाहनों को क्रूज कंट्रोल को ठीक करने के लिए बाजार से वापस मंगा रही है. कंपनी ने कहा है कि इन वाहनों का क्रूज कंट्रोल अचानक एक्टिवेट हो सकता है, जिससे वाहन रफ्तार पकड़ सकता है. 

  • 2/6

चीन के बाजार नियामक ने कहा कि इन वाहनों में 2,11,256 मॉडल-3 सेडान, 38,599 मॉडल वाई क्रॉसओवर यूटिलिटी वाहन शामिल हैं, जिनका उत्पादन चीन में हुआ है. वहीं इनमें 35,665 मॉडल 3 वाहन भी शामिल हैं जिनका आयात किया गया है. 
 

  • 3/6

वहीं कंपनी ने घोषणा की है कि वह आयात वाहनों के साथ-साथ 38,599 चीन में निर्मित Ys मॉडल (Model Ys) को भी रिकॉल करेगी. क्योंकि उनके ऑटोपायलट सिस्टम एक ड्राइव के दौरान बहुत आसानी से सक्रिय होते हैं और ऐसे में ये दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं.
 

Advertisement
  • 4/6

स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट रेगुलेशन ने पिछले हफ्ते एक बयान में कहा कि टेस्ला रिकॉल की गई कारों के लिए ऑटोपायलट सिस्टम को मुफ्त में अपग्रेड करेगी. कार में दिक्कत को लेकर चीन में कुछ ग्राहकों ने विरोध जताया है. 

  • 5/6

रिपोर्ट के मुताबिक रिकॉल की गई कारों में 2019 में 12 जनवरी से 27 नवंबर के बीच निर्मित कुछ आयातित Model 3 इलेक्ट्रिक कार है. जबकि 19 दिसंबर- 2019 से 7 जून 2021 के बीच बने कुछ स्थानीय रूप से निर्मित मॉडल 3 और इस साल 7 जून तक निर्मित मॉडल वाई (Model Y) शामिल होंगे.

  • 6/6

गौरतलब है कि शंघाई ऑटो शो के दौरान एक ग्राहक ने टेस्ला कार की ब्रेक में तकनीकी गड़बड़ी के कारण विरोध जताया था. यह मामला इसी साल अप्रैल में सामने आया था. जिसके बाद टेस्ला ने ग्राहक को भरोसा दिया कि वह ग्राहक की गुणवत्ता की चिंताओं को गंभीरता से लेती है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement