Advertisement

ऑटो न्यूज़

Honda City रह गई पीछे, Tata Tigor की सेल बढ़ी 358%, Maruti की ये कार रही Best Seller

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST
  • 1/7

जून का महीना ऑटो मार्केट के लिए काफी बढ़िया रही. कई कंपनियों और कार ब्रांड्स की सेल में इस दौरान जबरदस्त तेजी देखी गई, जैसे सेडान सेगमेंट में Tata Tigor की सेल 358% से भी ज्यादा बढ़ी है, जबकि Maruti की एक कार Best Seller रही है. वहीं सबसे पॉपुलर सेडान Honda City इस मामले में काफी पिछड़ गई. जानें किन गाड़ियों ने बनाई Most Selling Sedan Cars List में जगह...

  • 2/7

Maruti Dzire है Best Seller Sedan

जून 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार Maruti Dzire है. इसकी 12.597 यूनिट बिकी हैं. हालांकि पिछले साल जून के मुकाबले इस कार की सेल घटी है. जून 2021 में डिजायर की 12,639 यूनिट बिकी थीं.

  • 3/7

Tata Tigor की हुई जबरदस्त सेल

जून 2022 में टाटा टिगॉर (Tata Tigor) देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान रही है. इसकी 4,931 यूनिट बिकी हैं, जबकि पिछले साल इसकी कुल 1,076 यूनिट बिकी थीं. यानी सालाना आधार पर इस कार की सेल 358.27% बढ़ी है.

Advertisement
  • 4/7

Hyundai Aura का भी जलवा

सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कारों में Hyundai Aura जून में तीसरे नंबर पर रही है. इस महीने में 4,102 ऑरा की सेल हुई है. जबकि पिछले साल ये आंकड़ा महज 3,126 यूनिट का था.

  • 5/7

Honda Amaze की सेल भी अच्छी

जून 2022 में Honda Amaze की सेल भी अच्छी रही है. इस दौरान 3,350 होंडा अमेज की बिक्री हुई. जबकि पिछले साल जून में सिर्फ 1,487 अमेज बिकी थीं. इस तरह इसकी सेल 125% से ज्यादा बढ़ी है.

  • 6/7

Honda City आई 5वें नंबर पर

देश की सबसे पॉपुलर सेडान में से एक Honda City मोस्ट सेलिंग सेडान (Top Most Selling Sedan) की लिस्ट में 5वें नंबर पर रही है. इसकी 3,292 यूनिट बिकी हैं.

Advertisement
  • 7/7

ये गाड़ियां भी हैं Top 10 में शामिल

सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कारों में Skoda Slavia छठे नंबर पर रही है. वहीं Volkswagen Virtus सातवें, Hyundai Verna आठवें, Maruti Ciaz नौंवे और Skoda Superb दसवें नंबर पर रही है.

Advertisement
Advertisement