Advertisement

ऑटो न्यूज़

ये हैं टॉप-5 माइलेज वाली स्कूटी, एक लीटर में 65km तक सफर!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST
  • 1/6

भारत में जैसे-जैसे स्कूटर की डिमांड बढ़ी है. तमाम टू-व्हीलर्स कंपनियों ने अलग-अलग मॉडल के स्कूटर्स बाजार में उतार दिए. फिलहाल भारतीय बाजार में कई स्कूटर्स मौजूद हैं. लेकिन महंगाई के इस दौर में ग्राहक ऐसे स्कूटर को चुनते हैं जो ज्यादा माइलेज देता हो और उसकी कीमत कम हो. आज हम आपके लिए 5 ऐसे स्कूटर्स लेकर आए हैं, जो माइलेज में बेहतर है और कीमत भी कम है. 
 

  • 2/6

1. Suzuki Access 125
Suzuki Access 125 की शुरुआती कीमत करीब 68 हजार रुपये है. यह स्कूटर चार वेरिएंट्स और 6 कलर में उपलब्ध है. 125cc इंजन के साथ यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली स्कूटी है. कंपनी दावा करती है कि यह स्कूटी एक लीटर में 64 किलोमीटर तक चल सकती है.

  • 3/6

2. Yamaha Fascino 125 FI
यमाहा Fascino 125 FI की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 69,730 रुपये है. यह दिखने शानदार है, जिससे युवाओं में इस स्कूटर को लेकर क्रेज है. 125cc सेगमेंट में बेहतर माइलेज के लिए Yamaha Fascino 125 FI स्कूटी अपनी पहचान बना चुकी है. कंपनी की मानें तो यह स्कूटर 63 km/l माइलेज देने में सक्षम है. 

Advertisement
  • 4/6

3. Hero Pleasure Plus
दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की प्लेजर प्लस स्कूटर 63 km/l का माइलेज देने में सक्षम है. यह स्कूटर तीन वेरिएंट्स में आता है. स्कूटर में 110.9cc की कैपेसिटी वाला सिंगल सिलिंडर इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 8.1 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसकी शुरुआती कीमत 58,900 हजार रुपये है. 

  • 5/6

4. TVS  Scooty Pep Plus
टीवीएस का यह स्कूटर माइलेज में बेहतर के साथ-साथ ग्राहकों के जेब पर भी भारी नहीं पड़ता है. टीवीएस स्कूटी पेप प्लस में कंपनी 65 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है. इसमें 87.8cc की कैपिसिटी के सिंगल सिलिंडर वाले इंजन दिया गया है जो कि 5.4 पीएस की पावर और 6.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 56,009 हजार रुपये है.

  • 6/6

5. Honda Dio
माइलेज की दौड़ में आप होंडा की Dio को नहीं भूल सकते हैं. यह स्कूटर करीब 55 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम है. कंपनी ने हाल की में इसे नए लुक के साथ लॉन्च किया है. 110cc इंजन वाले Honda Dio की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 61,497 रुपये है. इसके अलावा होंडा एक्टिवा 109.5 cc भी करीब 60 km/l माइलेज देने में सक्षम है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement