अगर आप इस फेस्टिव सीजन में कार खरीदने की सोच रहे हैं तो शायद आपको अपनी मनपसंद कार को घर ले जाने में लंबा इंतजार करना पड़े. ग्राहकों को कई गाड़ियों के लिए एक साल तक इंतजार करना पड़ सकता है. यानी अगर आप अभी बुकिंग कराते हैं तो अगले साल अक्टूबर में डिलीवरी मिलेगी. चिप संकट की वजह से भी वेटिंग पीरियड बढ़ता जा रहा है. आइए जानते हैं कि ग्राहक को किस कार के लिए सबसे लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
महिंद्रा थार (Mahindra Thar): नई महिंद्रा थार ठीक एक साल पहले अक्टूबर-2020 में लॉन्च हुई थी. लॉन्चिंग के बाद से अब तक 75000 हजार से ज्यादा इसकी बुकिंग हो चुकी है. इसका नया लुक ग्राहकों को पसंद आ रहा है. एसयूवी का डिजाइन और इंजीनियरिंग पूरी तरह से भारत में ही की गई है. फिलहाल इसका वेटिंग पीरियड बढ़कर एक साल तक पहुंच गया है. यानी अभी बुकिंग कराने पर अगले साल अक्टूबर में डिलीवरी मिलेगी. इसकी शुरुआती कीमत 12.78 लाख रुपये है.
Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा को लेकर देश में दीवानगी बढ़ती जा रही है. यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक है. इस साल के शुरुआती 6 महीनों में लगातार इसकी हर महीने 12000 यूनिट्स सेल हुई. चिप संकट का असर इस SUV के प्रोडक्शन पर भी पड़ा है. फिलहाल हुंडई क्रेटा पर 9 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.16 लाख रुपये 17.87 लाख रुपये है.
Nissan Magnite: निसान मैग्नाइट भी खूब डिमांड में है. इसका वेटिंग पीरियड बढ़कर 8 महीने तक हो गया है. भारत में बनी मैग्नाइट को Asean NCAP से फोर स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसकी शुरुआती कीमत 5.71 लाख रुपये है. मैग्नाइट के टॉप वेरिएंट की कीमत 10.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. नई मैग्नाइट को CMF-A + प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसका इस्तेमाल ट्राइबर में भी किया गया है.
MAHINDRA XUV700: महिंद्रा XUV700 की केवल 2 दिनों में बुकिंग का आंकड़ा 50,000 को पार कर गया है. कंपनी कथित तौर पर फरवरी 2022 तक करीब 25,000 कारों की डिलीवरी करने की योजना बना रही है. यानी अब नई बुकिंग के बाद इस SUV के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. डिमांड और सप्लाई को देखते इस एसयूवी का वेटिंग पीरियड एक साल तक खींच सकता है.
TATA NEXON: Tata Nexon की डिमांड भी धीरे-धीरे बढ़ रही है. सितंबर में टाटा नेक्सॉन सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रही थी. फिलहाल Nexon का वेटिंग पीरियड करीब 5 से 6 महीने का है. कंपनी के मुताबिक नेक्सॉन देश की सबसे सुरक्षित कार है, और इसकी शुरुआती कीमत 7.28 Lakh रुपये है.
Maruti Ertiga: मारुति सुजुकी अर्टिगा (CNG) के लिए ग्राहकों को करीब 9 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है. जबकि इस MPV के पेट्रोल वेरिएंट के लिए 4 से 5 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. मारुति अर्टिगा की एक्स-शोरूम कीमत 7.96 लाख से शुरू होकर 10.69 लाख तक जाती है.
किआ सोनेट (KIA Sonet): भारतीय बाजार में किआ सेल्टॉस के बाद सोनेट की भी दमदार एंट्री हुई है. KIA की इन दोनों की बुकिंग पर 5 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. भारत में किआ सोनेट की एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये से 13.55 लाख रुपये के बीच है.