Toyota India ने घोषणा की है कि वह अपनी दो हाइब्रिड इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बैटरी पर वारंटी बढ़ाने जा रही है. उसका दावा है कि इसके बाद उसकी ये दो कारें इंडस्ट्री में सबसे अधिक बैटरी वारंटी वाली कार होंगी.
Toyota अपनी सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार (SHEV) की बैटरी की वारंटी 1 अगस्त से बढ़ाने जा रही है. कंपनी अभी भारत में दो SHEV बेचती है. ये कारें Toyota Camry और Toyota Vellfire हैं.
देश में सबसे पहले हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करने वालों में Toyota का नाम शामिल है. SHEV में पेट्रोल इंजन के साथ-साथ पावरट्रेन भी होती है. Toyota Camry और Toyota Vellfire पेट्रोल या इलेक्ट्रिक दोनों तरीके से चलाई जा सकती हैं.
Toyota Kirloskar Motor का कहना है कि Toyota Camry और Toyota Vellfire की बैटरी पर वारंटी को बढ़ाकर 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर किया जाएगा. इनमें से जो भी पहले पूरा हो जाएगा बैटरी पर वारंटी तब तक मिलेगी.
Toyota Camry और Toyota Vellfire की बैटरी पर अभी कंपनी 3 साल या 1,00,000 किलोमीटर तक की वारंटी देती है. लेकिन अब पहली अगस्त से ये बढ़ने जा रही है.
Toyota का कहना है कि Camry और Vellfire की बैटरी पर वारंटी बढ़ाने से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का रूझान बढ़ेगा. वहीं ये पर्यावरण सुरक्षा के भी हित में होगा.
Toyota की Camry और Vellfire कारें दोनों लक्जरी कारें हैं. Camry की भारत में एक्स-शोरूम प्राइस जहां 40.6 लाख से शुरू होती है. वहीं Vellfire की एक्स-शोरूम प्राइस 87 लाख रुपये से शुरू होती है.