Advertisement

ऑटो न्यूज़

1555 रुपये महीने पर घर लाएं ये बाइक, देती है सबसे ज्यादा माइलेज

aajtak.in
  • 27 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
TVS Sport bike festival offer
  • 1/5


TVS स्पोर्ट भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है. हाल ही में इस बाइक ने ऑन-रोड 110.12kmpl माइलेज के साथ नया रिकॉर्ड बनाया है. अब इस फेस्टिव सीजन में कंपनी इस बाइक पर शानदार ऑफर दे रही है.  

इस बाइक पर तीन ऑफर्स
  • 2/5

दरअसल, अगर आप एक शानदार माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो TVS स्पोर्ट ले सकते हैं. कंपनी इस पर 11,111 रुपये की डाउन पेमेंट के साथ 100 फीसदी लोन की सुविधा और 1,555 रुपये की मंथली EMI का विकल्प दे रही है. ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें. 

  • 3/5

कंपनी का कहना है कि कोरोना संकट में कैश की किल्लत को देखते हुए ग्राहकों को कम EMI और 100 फीसदी लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. कंपनी को उम्मीद है कि इससे बिक्री बढ़ेगी. फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी बिट्स डीआरएल, क्लस्टर में एक एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ईंधन गेज शामिल है. 

Advertisement
  • 4/5

वर्तमान में TVS स्पोर्ट के किक-स्टार्ट वर्जन की कीमत 54,850 रुपये से शुरू होती है, जबकि इसका सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 61,525 रुपये है. इस बाइक को बीएस6 मानकों के अनुरूप इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया गया था.

  • 5/5

90kmph की है टॉप स्पीड
BS6 टीवीएस स्पोर्ट में 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड ईंधन-इंजेक्ट इंजन मिलता है, जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. वहीं कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 90kmph की है.

Advertisement
Advertisement