अक्सर कुछ लोग कार-बाइक या फिर कोई भी वाहन लेते वक्त वाहन इंश्योरेंस को लेकर गंभीर नहीं होते हैं. ऐसे लोगों को बाद में पछताना पड़ता है. क्योंकि व्हीकल इंश्योरेंस लेने के दौरान आमतौर पर लोग थर्ड पार्टी डैमेज के बारे में ज्यादा सोचते हैं, या फिर खुद को होने वाले नुकसान के बारे में सोचते हैं. (Photo: File)
दरअसल, मॉनसून सीजन में अक्सर कहीं से कार-बाइक तेज बारिश में बह जाने की खबरें आती हैं, तो कहीं वाहन पर पेड़ या बिजली गिरने की घटना सामने आती हैं. इसके अलावा वाहन में आग लग जाने का भी मामला सामने आता है. यानी प्राकृतिक आपदा से वाहन को नुकसान होता है. अब सवाल उठता है कि क्या आपकी गाड़ी का इंश्योरेंस ऐसी आपदाओं को कवर करता है? (Photo: File)
प्राकृतिक आपदाओं के कारण वाहन को होने वाले नुकसान की भरपाई कैसे वाहन बीमा से कर सकते हैं, इस बारे में आज हम आपको विस्तार से बताते हैं. हालांकि कुछ लोग वाहन इंश्योरेंस खरीदते वक्त प्राकृतिक आपदाओं जैसे कि बाढ़, भूकंप और भूस्खलन से वाले नुकसान को ध्यान में रखते हैं. (Photo: File)
प्राकृतिक आपदाओं से वाहन को होने वाले नुकसान से भरपाई के लिए हमेशा 'कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस' ही खरीदें. क्योंकि कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी में लगभग हर तरह की क्षति शामिल होती है. प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाला नुकसान इस पॉलिसी में शामिल होता है. यानी अगर आपने कार-बाइक के लिए यह पॉलिसी ली है, तो फिर बादल फटने या सैलाब में वाहन बह जाने पर बीमा कंपनी भुगतान करेगी.
इसके अलावा कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस में वाहन चोरी होने जाने पर भी कवर मिलता है. साथ ही अगर गाड़ी को नुकसान आपकी गलती से होता है, तो भी पॉलिसी में कवर मिलता है. यानी इस बीमा में गाड़ी की चोरी, आग से नुकसान, बाढ़ के पानी के कारण होने वाला नुकसान, भूकंप, भूस्खलन, तूफान आदि प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाली क्षति का कवर मिलता है. इसमें किसी जानवर से होने वाले नुकसान का भी मुआवजा मिलता है.
भारतीय बाजार में दो तरह के वाहन इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं. पहला- कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी और दूसरा- थर्ड-पार्टी कार इंश्योरेंस. कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी में अधिक कवरेज दी जाती है. इसमें चोरी, आग से होने वाली क्षति, डकैती, मानव निर्मित और प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसानों को भी कवर किया जाता है. (Photo: File)
इसके अलावा, आप अपनी कम्प्रेहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी को मजबूत करने के लिए थोड़ा अधिक प्रीमियम देकर एड-ऑन यानी अतिरिक्त कवर का लाभ उठा सकते हैं. जिसके बाद प्राकृतिक आपदा हो या फिर मानव निर्मित, वाहन को नुकसान होने पर बीमा कंपनी से पूरा पैसा मिलेगा. इसलिए कम प्रीमियम के चक्कर में साधारण वाहन बीमा लेने से बचें. (Photo: File)
बीमा लेने से पहले करें रिसर्च
अपने वाहन के लिए कोई भी बीमा पॉलिसी खरीदने के पहले उपलब्ध विकल्पों और आपको मिल सकने वाले लाभों के बारे में पूरी तरह से रिसर्च करें. बीमा कंपनी से प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान के बारे में पूछें. इसके अलावा हालांकि मॉनसून सीजन में अपनी कार खुले में पार्किंग की बजाय ढंके हुए पार्किंग जगहों पर लगाएं. पेड़ों के नीचे वाहन खड़ा न करें. (Photo: File)