
जीप इंडिया ने आखिरकार आज बाजार में अपनी नई Grand Cherokee एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस SUV की शुरुआती कीमत 77.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. नए एसयूवी की ख़ास बात ये है कि, इसे कंपनी स्थानीय स्तर पर असेंबल कर रही है, पिछले मॉडल को कंपनी कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) बेचती थी. आपको बता दें कि, नार्थ अमेरिका के बाहर भारत पहला बाजार है, जहां पर जीप अपने वाहन को असेंबल कर रही है. ये एसयूवी के देश के आधिकारिक डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसकी डिलीवरी महीने के अंत तक शुरू की जाएगी.
जीप का दावा है कि नई Grand Cherokee एसयूवी को इस तरह से डिज़ाइन और इंजीनियर किया गया है, जिससे ये ऑफ रोडिंग के दौरान भी बेहतर परफॉर्मेंस देगी. इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का ट्वीन-स्क्रॉल टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 268bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है.
कैसी है नई एसयूवी:
Jeep Grand Cherokee के फ्रंट में पारंपरिक 7-स्लैट ग्रिल, एलईडी हेडलैंप, सेंट्रल एयर इनटेक के साथ टू-बॉक्स प्रोफाइलिंग दी गई है. एसयूवी के इंटीरियर में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, इसमें 10.1 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ HAVC कंट्रोल्स दिए गए हैं. इसके अलावा फ्रंट पैसेंजर के लिए एक अलग 10.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसे डैशबोर्ड में जगह दी गई है.
इसके डैशबोर्ड में लेयर्ड इफेक्ट भी देखने को मिलता है. लेदर, वुड और ग्लॉस ब्लैक इन्सर्ट इसके केबिन को प्रीमियम बनाते हैं. AC वेंट्स की साइज को कम से कम रखा गया है, बड़े करीने से डिज़ाइन किया गया सेंट्रल कंसोल इसके इंटीरियर को और भी खूबसूरत बनाता है. पिछले मॉडल की तरह ये SUV भी 5-सीटर विकल्प के साथ आती है, हालांकि ग्लोबल मार्केट में ये थ्री-रो वर्जन में भी उपलब्ध है जिसे Grand Cherokee L के नाम से जाना जाता है.
मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स:
फीचर्स की बात करें तो इस फ्लैगशिप मॉडल में 10.25-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, 10 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग पैड, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट, पिछली सीट पर इंटरटेंमेंट स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, लेदर अपहोल्सटरी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पावर टेलगेट जैसी सुविधाएं मिलती हैं. अन्य फीचर्स में इनसाइड रियर व्यू मिरर (IRVM), ओवर द मैप अपडेट्स भी मिलते हैं.
सेफ्टी फीचर्स की लिस्ट में कई एयरबैग, एक्टिव ब्रेकिंग के साथ कोलाइजन वॉर्निंग, साइकिलिस्ट डिटेक्शन, एडॉप्टि क्रूज़ कंट्रोल, रियर क्रॉस पाथ डिटेक्शन, एक्टिव लेन मैनेजमेंट, एडवांस ब्रेक एसिस्ट, पार्क व्यू रियर कैमरा, पार्केसेंस एसिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ड्राउसी ड्राइवर डिटेक्शन सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.