Advertisement

Honda CB300F: कम दाम...जबरदस्त परफॉर्मेंस! होंडा ने लॉन्च की 300 सीसी की ये धांसू बाइक, कीमत है इतनी

Honda CB300F को कंपनी ने पहली बार 2.29 लाख रुपये में लॉन्च किया था, बाद में इसकी कीमत में 50,000 रुपये की कटौती की गई थी. अब इसे और भी किफायती कीमत में लॉन्च किया गया है.

Honda CB300F Honda CB300F
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज भारतीय बाजार में अपनी मशहूर बाइक CB300F का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है. इस बाइक को नए BSVI फेज-2 उत्सर्जन मानकों के अनुसार तैयार किया गया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. नई Honda CB300F कंपनी के सभी बिगविंग डीलरशिप पर उपलब्ध है. 

Advertisement

पावर और परफॉर्मेंस: 

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ, त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा कि, इस बाइक को ग्राहकों के जरूरतों के अनुसार तैयार किया गया है. इस मोटरसाइकिल में 293 सीसी की क्षमता का ऑयल-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, PGM-Fi इंजन दिया गया है, जो 24.5PS की अधिकतम पावर और 25.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

मिलते हैं ये फीचर्स: 

Honda CB300F में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पिछले हिस्से में 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है. डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) के साथ डुअल डिस्क ब्रेक से लैस इस बाइक के फ्रंट में 276 मिमी पिछले हिस्से में 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है. 

इस बाइक में स्लिपर क्लच, होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) और ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ट्विन ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसी जानकारियों को प्रदर्शित करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. ये बाइक केवल सिंगल वेरिएंट डिलक्स प्रो में ही उपलब्ध है, हालांकि ग्राहक स्पोर्ट रेड, मैटे मार्वल ब्लू मैटेलिक और मैटे एक्सिस ग्रे मैटेलिक पेंट स्कीम का चुनाव कर सकते हैं. 

Advertisement

2.29 लाख रुपये में लॉन्च हुई थी बाइक: 

आपको बता दें कि, जब इस बाइक को पहली बार लॉन्च किया गया था, उस वक्त इसकी कीमत 2.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी. बाद में इसकी कीमत में तकरीबन 50,000 रुपये की कटौती की गई. अब इसमें 6,000 रुपये की और गिरावट कर इसे पेश किया गया है. बतौर नेक्ड स्ट्रीटफाइटर ये मोटरसाइकिल बेहद ही ख़ास है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement