Advertisement

Maruti SWIFT, Tiago या Hyundai i10! बज़ट, फीचर्स और स्पेस में कौन है आपके लिए बेस्ट

Maruti Swift को कंपनी ने 6.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. इसका मुकाबला बाजार में मुख्य रूप से Tata Tiago और Hyundai Grand i10 Nios से है. ऐसे में हम आपके लिए एक डिटेल कम्पैरिजन लेकर आए हैं. जिससे आप ग्रॉफिक्स की मदद से यह फैसला कर सकेंगे कि इन तीनों में से कौन सी कार आपके लिए बेस्ट है.

2024 Maruti Suzuki Swift vs Tata Tiago vs Hyundai Grand i10 2024 Maruti Suzuki Swift vs Tata Tiago vs Hyundai Grand i10
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने हाल ही में अपनी मशहूर कार Swift का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल बाजार में लॉन्च किया है. फोर्थ जेनरेशन की ये कार पिछले 19 सालों से भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है. कंपनी ने पहली बार साल 2005 में इसके फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को इंडियन मार्केट में उतारा था. अब इसके नए मॉडल को 6.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है. केवल पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली इस कार में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर बनाते हैं. 

Advertisement

बाजार में आने के बाद नई मारुति स्विफ्ट की तुलना पहले से मौजूद Tata Tiago और Hyundai Grand i10 Nios से होने लगी है. हम यहां पर इन तीनों कारों का एक डिटेल कम्पैरिजन लेकर आए हैं. जिसे ग्राफिक्स के माध्यम से आपको समझाने की कोशिश की गई है. तो आइये जानें नई मारुति स्विफ्ट, टाटा टिएगो और हुंडई आई10 में कौन सी कार आपके बज़ट में बेहतर साबित होगी. 

Maruti Swift का लुक और डिज़ाइन: 

हालांकि ओवरऑल डिज़ाइन पहले जैसा ही है. लेकिन ये पहले से और भी ज्यादा शॉर्प हो गई है. इसमें नया बंपर, नए डिज़ाइन का रेडिएटर ग्रिल दिया गया है. इसके अलावा ब्रांड का लोगो जो कि पहले ग्रिल के बीच में मिलता था, उसे कार के फ्रंट बोनट पर जगह दी गई है. नए हेडलैंप और फॉग-लैंप भी कार के फ्रंट को बिल्कुल फ्रेश लुक देते हैं. 

Advertisement

New Swift थोड़ी बड़ी है. ये कार मौजूदा मॉडल की तुलना में पहले से 15 मिमी लंबी और तकरीबन 30 मिमी तक उंची है. हालांकि व्हीलबेस पहले जैसा ही 2,450 मिमी है. कंपनी नई स्विफ्ट में पिछले दरवाजे पर डोर हैंडल को C-पिलर से हटा कर इसे पारंपरिक तरीके से दरवाजों पर दे दिया है. इसके अलावा नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील इसके साइड प्रोफाइल को और खूबसूरत बनाते हैं.

तीनों कारों की साइज:

डाइमेंशन की बात करें तो स्विफ्ट की लंबाई 3860 मिमी, चौड़ाई 1735 मिमी, ऊंचाई 1520 मिमी और इसमें 2450 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. ग्रैंड आई10 की लंबाई 3815 मिमी, चौड़ाई 1680 मिमी, ऊंचाई 1520 मिमी और इसमें 2450 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है. टाटा टियागो की लंबाई 3765 मिमी, चौड़ाई 1677 मिमी, ऊंचाई 1537 मिमी और व्हीलबेस 2400 मिमी है. 

वेरिएंट्स और कीमत: 

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट को पांच वेरिएंट्स - LXi, VXi, ZXi, ZXi प्लस और ZXI प्लस DT में पेश किया गया है, जिनकी कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. वहीं Hyundai Grand i10 की बात करें तो ये एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, कॉर्पोरेट और एस्टा वेरिएंट में आती है, जिसकी कीमत 5.92 लाख से 8.6 लाख रुपये के बीच है. वहीं टाटा टियागो XE, XM, XT, XZ और XZA प्लस वेरिएंट मिलते हैं जिनकी कीमत 5.65 लाख से 8.9 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Advertisement

इंजन और परफॉर्मेंस:

Maruti Swift: 

तीनों कारों के इंजन की तुलना करें जो, नई स्विफ्ट एक बिल्कुल नए Z-सीरीज़, 1.2-लीटर, तीन-सिलिंडर, नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये इंजन 82 hp की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जेनरेटर करता है. गियरबॉक्स विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक का विकल्प मिलता है. नई स्विफ्ट ने MT वेरिएंट के लिए 24.8 किमी/लीटर और AMT के लिए 25.75 किमी/लीटर का दावा किया जा रहा है. फिलहाल नई स्विफ्ट को कंपनी ने CNG वेरिएंट में पेश नहीं किया है.

Tata Tiago: 

स्विफ्ट की तरह, टियागो भी 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आता है. ये इंजन 86 एचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. गियरबॉक्स विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी शामिल है. टियागो में सेगमेंट-फर्स्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ CNG वेरिएंट भी मिलता है. इसके अलावा कंपनी ने इसके सीएनजी वेरिएंट में डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिससे आपको कार के बूट स्पेस से समझौता नहीं करना पड़ता है. इसका पेट्रोल वेरिएंट आमतौर पर 20 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 26.49 किमी तक का माइलेज देता है.

Hyundai Grand i10 Nios: 

ग्रैंड आई10 में 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर, नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 83 एचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. गियरबॉक्स विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक (AMT) शामिल है. इस कार में भी फैक्ट्री-फिटेड CNG किट मिलता है जो केवल 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. इसका प्रेट्रोल वेरिएंट लगभग 18 किमी और CNG वेरिएंट 27.3 किमी तक का माइलेज देता है.

Advertisement

फीचर्स में कौन है आगे:

Maruti Swift: 

मारुति स्विफ्ट के केबिन को स्मार्ट बनाने की पूरी कोशिश की गई है. इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 40 से अधिक फीचर्स के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है. इसके अलावा आर्कमिस साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एलईडी हेडलाइट्स, 4.2 इंच एमआईडी के साथ सेमी-डिजिटल क्लस्टर, रियर एसी वेंट, एलईडी फॉग मिलता है. लैंप, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, रियर कैमरा, और पावर-एडजस्टेबल और फोल्डिंग विंग मिरर इस कार को बेहतर बनाते हैं. 

Grand i10 Nios: 
 
हुंडई ग्रैंड आई10 नियॉस का केबिन भी काफी खूबसूरत है. इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ ग्रैंड आई10 निओस 8.0-इंच टचस्क्रीन, रियर एसी वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक वायरलेस चार्जर, टाइप-C यूएसबी पोर्ट, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, रियर कैमरा, पावर-एडजस्टेबल और फोल्डिंग विंग मिरर, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमेटिक हेडलैम्प जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Tata Tiago: 

टाटा मोटर्स ने हाल के दिनों में अपने कारों के केबिन को पहले से और भी बेहतर किया है. टाटा टिएगो में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन, हरमन ब्रांड का ऑडियो सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल विंग मिरर मिलते हैं. हालांकि केबिन स्पेस के मामले में ये स्विफ्ट और आई10 के मुकाबले थोड़ी तंग महसूस होती है.

Advertisement

तीनों कारों के सेफ्टी फीचर्स:

मारुति स्विफ्ट में सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग, ISOFIX एंकर, रियर पार्किंग सेंसर, इलेकट्रॉकि ब्रेकफोर्स (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) मिलता है. जापानी मॉडल को हाल ही में जापान न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (JNCAP) के तहत क्रैश टेस्ट भी किया गया था, जिसमें इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है. हालांकि इंडियन मॉडल की अभी टेस्टिंग नहीं हुई है लेकिन इससे भी बेहतर रेटिंग की उम्मीद की जा रही है.

दूसरी ओर Tata Tiago सेग्मेंट में सबसे सेफेस्ट कार के तौर पर जानी जाती है. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 4-स्टार रेटिंग मिली है. इस कार में सेफ्टी के तौर पर डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा सभी सीटों पर थ्री-प्वांटेड सीट बेल्ट, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, इमोबिलाइजर जैसी सुविधाएं मिलती है.

Grand i10 Nios में सेफ्टी के तौर पर 6 एयरबैग, ISOFIX एंकरेज, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग (TPMS), ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं. साल 2020 में इस कार का ग्लोबल न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (GNCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया था, जिसमें इस कार को केवल 2 स्टार रेटिंग मिली थी. 

Advertisement

कार के भीतर स्पेस:

बतौर हैचबैक इन तीनों कारों में स्पेस को लेकर सबसे ज्यादा सवाल उठते हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो लंबाई और चौड़ाई के मामले में Maruti Swift सबसे आगे है. वहीं उंचाई में टाटा टिएगो सबसे आगे जो आपको बेहतर हेडरूम प्रदान करता है. लेकिन व्यवहारिक तौर पर आपको केबिन के भीतर सबसे आरामदायक स्पेस मारुति स्विफ्ट में मिलता है. हालांकि तीनों कारों का व्हीलबेस (2450 मिमी) एक समान ही है. बूट स्पेस में सबसे आगे स्विफ्ट (265 लीटर), फिर हुंडई ग्रैंड आई 10 नियॉस (260 लीटर)
और सबसे कम टाटा टिएगो में (242 लीटर) है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement