Advertisement

MotoGP Bharat को लेकर आई बड़ी ख़बर! इस साल भारत में नहीं होगा रेस का आयोजन, ये है वजह

MotoGP Bharat का इंतजार कर रहे फैंस को तगड़ा झटका लगा सकता है. दरअसल, इस साल मोटोजीपी रेस का आयोजन भारत में नहीं होगा. ये फैसला आयोजक मंडल में शामिल ड्रोन स्पोर्ट्स, फेयरस्ट्रीट और उत्तर प्रदेश सरकार ने मिलकर किया है. जानिए क्या है वजह-

MotoGP Bharat MotoGP Bharat
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

MotoGP Bharat के इस सत्र को लेकर लोगों में काफी उत्साह था, लेकिन ताजा ख़बर से फैंस को झटका लग सकता है. जी हां, आयोजकों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, मोटोजीपी भारत के आयोजन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. यानी इस साल भारत में ये रेस नहीं होगी. मोटोजीपी भारत को मार्च 2025 के लिए रिशेड्यूल कर दिया गया है. रेसिंग की दुनिया के इस सबसे बड़े मोटरस्पोर्ट का भारत में आयोजन करने वाले ड्रोन, फेयरस्ट्रीट और उत्तर प्रदेश सरकार ने मिलकर यह फैसला लिया है. 

Advertisement

आयोजकों में शामिल, एफआईएम, आईआरटीए और डोर्ना स्पोर्ट्स ने घोषणा की है कि इंडियन ग्रैंड प्रिक्स 2024 में नहीं होगा. इसके अलावा ऑपरेशन संबंधी कारणों के चलते MotoGP ने भारत में इसकी वापसी को 2025 की शुरुआत तक के लिए स्थगित कर दिया है. प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि, उत्तर प्रदेश सरकार की सलाह के बाद मोटोजीपी भारत की वापसी मार्च 2025 में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर फिर से होगी. जब मौसम की स्थिति दर्शकों और राइडर्स दोनों के लिए अनुकूल होने की उम्मीद है.

क्यों कैंसिल हुआ MotoGP: 

ज्यादातर लोगों के जेहन में ये सवाल है कि आखिर इस साल मोटोजीपी को क्यों कैंसिल किया गया. आयोजकों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोटोजीपी को रिशेड्यूल करने के पीछे अहम कारण भीषण गर्मी है. पिछले साल भी सितंबर महीने में जब रेसर्स बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के ट्रैक पर उतरे थें तो उन्होनें भीषण गर्मी की शिकायत की थी. आलम यह था कि, कुछ रेसर्स की हालत भी खराब हो गई थी. वहीं इस साल भी भारत में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

इसके अलावा1000 सीसी की बाइक पर रेसिंग शूट में बंधे होने के चलते रेसर्स को काफी गर्मी लगती है. दूसरी ओर रेसर्स को खुद को भारतीय मौसम के अनुकूल ढालने का वक्त भी नहीं मिलता है. गर्मी, उमस और हाइड्रेशन की समस्या से जुझना इन रेसर्स के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है. यही कारण है कि, आयोजकों ने मोटोजीपी रेस को आगे बढ़ाया है.

2023 MotoGP Bharat के विजेता मार्को बेज़ेची (Marco Bezzecchi).

कैसी थी पिछली रेस: 

बता दें कि, पिछले साल सितंबर महीने में ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर रेसिंग की दुनिया की सबसे मशहूर चैंपियनशिप (MotoGP Bharat) का आगाज हुआ था. तीन दिनों तक चलने वाले मोटोजीपी के फाइनल रेस में कुल 11 टीम और 22 राइडर्स ने हिस्सा लिया था. भारत के पहले मोटोजीपी के फाइनल रेस में इटैलियन रेसर मार्को बेज़ेची (Marco Bezzecchi) ने सबसे कम समय में पोज पोजिशन पर कब्जा करते हुए इंडियन ग्रैं प्री अपने नाम किया था.

MotoGP के फाइनल रेस के दौरान मूनी वीआर46 रेसिंग टीम (Mooney VR46) के राइडर मार्को बेज़ेची ने शुरू से ही रफ्तार पकड़ी थी. वहीं आखिरी लैप बेहद ही रोमांचक रहा. इस दौरान मार्टिन क्वार्टारो ने क्षण भर के लिए दूसरा स्थान खो दिया था, लेकिन पलक झपकते ही उन्होनें मिलीसेकंड के भीतर वापस सेकंड पोजिशन पर कब्जा कर लिया था. इस फाइनल रेस के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement