Advertisement

Toyota Camry: 9 एयरबैग की सेफ्टी और फीचर्स हैं कमाल! टोयोटा ने लॉन्च की नई कैमरी, कीमत है इतनी

Toyota Camry के नौवें जेनरेशन मॉडल में कंपनी ने काफी कुछ बदला है. नई टोयोटा कैमरी पिछले मॉडल की तुलना में तकरीबन 1.83 लाख रुपये महंगी है. कंपनी का दावा है कि ये कार पहले से लगभग 30 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देती है.

2024 Toyota Camry Sedan Launched In India. 2024 Toyota Camry Sedan Launched In India.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

2024 Toyota Camry Launched: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने आज भारतीय बाजार में अपनी मशहूर लग्ज़री सेडान कार Toyota Camry के नए नौवें जेनरेशन मॉडल को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. नई टोयोटा कैमरी को कंपनी ने 48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया है. इस कार को ग्लोबल मार्केट में तकरीबन एक साल पहले लॉन्च किया गया था, अब ये भारतीय बाजार में पहुंची है. इस कार में कंपनी ने लेटेस्ट जेनरेशन हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया है. 

Advertisement

पहले से इतनी महंगी हुई कैमरी: 

Toyota Camry के पिछले जेनरेशन मॉडल के मुकाबले नई कार तकरीबन 1.83 लाख रुपये महंगी है. पिछले मॉडल की शुरुआती कीमत 46.17 लाख रुपये थी. बाजार में इस कार का मुकाबला स्कोडा सुपर्ब जैसी कारों से है जिसकी कीमत 54 लाख रुपये से शुरू होती है. लग्ज़री सेडान सेग्मेंट में यह कार दुनिया भर में अपने लुक-डिजाइन के अलावा कम्फर्टेबल राइड और एडवांस फीचर्स के लिए मशहूर है. 

कैसी है नई टोयोटा कैमरी:

टोयोटा कैमरी को TNGA-K प्लैटफ़ॉर्म पर तैयार किया गया है. जिसके बारे में कहा जाता है कि यह ग्रेविटेशनल सेंटर और सीटिंग पोजिशन को कम करते हुए कम्फर्टेबल राइड प्रदान करता है. कंपनी ने इस कार के लुक और डिजाइन को पहले से काफी फ्रेश किया है. इसके सामने वाले हिस्से में टोयोटा की “हैमरहेड” स्टाइलिंग है, जिसमें एक शार्प नोज़, स्लिम LED हेडलैम्प और U-आकार की डे-टाइम रनिंग लाइट्स दी गई है.

Advertisement

इसके अलावा एक पतली ग्रिल हेडलाइट्स को सहजता से जोड़ती है, ‘T’ लोगो पिछले मॉडल के तुलना में थोड़ा उपर चला गया है. साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें एक बोल्ड नई कैरेक्टर लाइन, नए डिज़ाइन के 18-इंच के अलॉय और नए 'C'-आकार के LED टेल लैंप डिज़ाइन हाइलाइट्स को पूरा करते हैं.

केबिन है शानदार:

एक्सटीरियर की तरह कंपनी ने इस कार के इंटीरियर को भी बेहद शानदार और लग्ज़री बनाया है. इसमें बिल्कुल नया डैशबोर्ड दिया गया है. जिसमें 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट के लिए 12.3 इंच की टचस्क्रीन दी गई है. जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी की सुविधा देती है. इसमें नौ स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम, 10 इंच का हेड-अप डिस्प्ले और डिजिटल की फंक्शनलिटी भी दी गई है.

कार के पिछले हिस्से में बैठने वाले यात्रियों के कम्फर्ट का भी पूरा ख्याल रखा गया है. इसके पीछे की सीटों में रिक्लाइनिंग और वेंटिलेशन फ़ंक्शन और रियर सेंटर कंसोल में कंट्रोल सिस्टम दिया गया है. एक्स्ट्रा कम्फर्ट के लिए कंपनी ने इसमें हीटेड (गर्म करने वाले) और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट भी दिए गए हैं. इसके अलावा डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ इस कार को और भी शानदार बनाते हैं.

पावर और परफॉर्मेंस: 

Advertisement

टोयोटा ने अपनी इस कार के इंजन मैकेनिज़्म में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. नई कैमरी में 2.5-लीटर पेट्रोल दिया गया है, जो कंपनी ने फिफ़्थ जेनरेशन हाइब्रिड सिस्टम (THS 5) से लैस है. हालांकि कंपनी का कहना है कि इस इंजन का पावर आउटपुट तकरीबन 4 प्रतिशत बढ़ गया है. ये इंजन 230hp का पावर जेनरेट करता है. इसके अलावा कंपनी का दावा है कि कार का माइलेज भी तकरीबन 30 प्रतिशत तक बेहतर हो गया है. हालांकि कंपनी ने कोई फिगर शेयर नहीं किया है. इस इंजन को eCVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.


सेफ्टी फीचर्स:

टोयोटा कैमरी में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर प्री-कोलाइजन सिस्टम, पैडेस्ट्रीयन डिटेक्शन, रडार-बेस्ड क्रूज कंट्रोल, लेन ट्रेसिंग असिस्ट और रोड साइन असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. ख़ास बात ये है कि ये कार 9 एयरबैग से लैस है. जो किसी भी आपात स्थिति में कार में बैठे यात्रियों को पूरी सेफ्टी प्रदान करने में मदद करते हैं. इसके अलावा इस कार में पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement