Advertisement

BMW 3 Series LWB: एडवांस फीचर्स और लग्जरी केबिन! बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च की सेग्मेंट की सबसे लंबी कार

2025 BMW 3 Series LWB: बीएमडब्ल्यू की ये नई कार सेग्मेंट में सबसे लंबी है. इस कार की लंबाई 4,819 मिमी है और इसके केबिन में एक से बढ़कर एक कमाल फीचर्स दिए गए हैं.

2025 BMW 3 Series LWB 2025 BMW 3 Series LWB
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

2025 BMW 3 Series LWB: जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने आज भारतीय बाजार में अपनी मशहूर लग्ज़री सेडान कार BMW 3 Series का नया लांग व्हीलबेस वर्जन (LWB) लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस सेडान कार की शुरुआती कीमत 62.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. केवल एक 330Li वैरिएंट में उपलब्ध BMW 3 सीरीज LWB को चेन्नई स्थित कंपनी की फैक्ट्री में स्थानीय रूप से असेंबल किया जा रहा है. फिलहाल यह केवल पेट्रोल फॉर्म में ही उपलब्ध है, 3 सीरीज LWB का डीजल-पावर्ड वैरिएंट बाद में लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

कैसी है नई BMW 3 सीरीज:

इस कार में सिग्नेचर BMW किडनी ग्रिल, अडैप्टिव LED हेडलाइट्स और हाई-ग्लॉस ब्लैक रियर डिफ्यूजर जैसे प्रमुख फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, एल्युमीनियम सैटिनेटेड एक्सटीरियर एलिमेंट्स इसके लग्जरी अपील को और बढ़ाते हैं. 4,819 मिमी लंबी और 2,961 मिमी के व्हीलबेस के साथ, यह सेगमेंट की सबसे लंबी कार है, जिसमें सबसे ज़्यादा जगह वाली सेकंड-रो (दूसरी पंक्ति) की सीटें दी गई हैं. कंपनी ने इसे चार कलर ऑप्शन में पेश किया है जिसमें मिनरल व्हाइट, स्काईस्क्रेपर ग्रे, एम कार्बन ब्लैक और आर्कटिक रेस ब्लू शामिल है.

कार की साइज:

लंबाई 4823 मिमी
चौड़ाई 1827 मिमी
ऊंचाई 1441 मिमी
व्हील बेस   2651 मिमी
बूट स्पेस 480 लीटर

इंटीरियर पर नज़र:

2025 3 सीरीज LWB के इंटीरियर को प्रीमियम बनाने की पूरी कोशिश की गई है. इसमें एल्युमिनियम रॉम्बिकल एन्थ्रेसाइट फिनिश का इस्तेमाल किया गया है जो केबिन की प्रीमियम अपील को बढ़ाता है. स्टैण्डर्ड M स्पोर्ट पैकेज में M-स्पोर्ट लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं जो केबिन की स्पोर्टीनेस को बढ़ाने में मदद करते हैं.

Advertisement

पावर और परफॉर्मेंस:

BMW 330Li में कंपनी ने 2.0-लीटर की क्षमता का फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. जो 255 bhp की पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जो पीछे के पहियों को पावर देता है. परफॉरमेंस की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये कार 0-100 किमी/घंटा की रफ़्तार सिर्फ़ 6.2 सेकंड में पकड़ सकती है. इसमें तीन ड्राइविंग मोड भी दिए गए हैं जिसमें इको प्रो, कम्फर्ट और स्पोर्ट शामिल हैं.

मिलते हैं ये फीचर्स:

फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्विन-स्क्रीन BMW कर्व्ड डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं, जिसमें टच, जेस्चर और वॉयस कंट्रोल के साथ लेटेस्ट iDrive ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. अन्य फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक्टिव कार्बन फिल्टर के साथ एयर क्वालिटी को ऑप्टिमाइज़ करना, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और डिजिटल की (Key) शामिल हैं.

सेफ्टी है कमाल:

सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, अटेन्टिवनेस असिस्टेंस, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC) सहित डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, साइड-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इम्मोबिलाइज़र और क्रैश सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट दिए गए हैं. इसके अलावा, 3 सीरीज़ LWB में BMW ड्राइविंग असिस्टेंट भी दिया गया है जो ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन और टक्कर की चेतावनी देता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement