Advertisement

Honda Dio: स्पोर्टी लुक... शानदार माइलेज! होंडा ने लॉन्च किया नया 'DIO' स्कूटर, कीमत है इतनी

Honda Dio को कंपनी ने नए फीचर्स और इंजन अपडेट के साथ बाजार में लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर पहले से ज्यादा बेहतर माइलेज प्रदान करेगा. इसके अलावा स्कूटर को नए 4.2 इंच के टीएफटी डिस्प्ले से भी लैस किया गया है.

2025 Honda Dio Scooter Launched 2025 Honda Dio Scooter Launched
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

2025 Honda Dio Scooter Launched: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज घरेलू बाजार में अपने मशहूर स्कूटर Honda Dio के नए अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है. नए स्कूटर को पहले के मुकाबले ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स के साथ पेश किया गया है. जो OBD2B-कम्पलायंट इंजन के साथ आता है. नए 2025 होंडा डियो की शुरुआती कीमत 74,930 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की गई है.

Advertisement

Honda Dio को कंपनी ने कुल दो वेरिएंट्स स्टैंडर्ड और डिलक्स में पेश किया है. इस स्कूटर में कंपनी ने 109.51-सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर PGM-Fi इंजन का इस्तेमाल किया है, जो अब OBD2B मानकों के आधार पर तैयार किया गया है. यह इंजन 7.9 बीएचपी की पावर और 9.03 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने स्कूटर के माइलेज को बेहतर करने के लिए इसमें आइडलिंग स्टॉप-सिस्टम को भी शामिल किया है.

मिलते हैं ये फीचर्स:

फीचर्स के तौर पर इस स्कूटर में अब 4.2 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है. जो स्कूटर की स्पीड, ट्रिक मीटर, रेंज इत्यादि के साथ माइलेज को भी स्पष्ट रूप से दर्शाता है. जिससे यूजर हर वक्त स्कूटर के माइलेज पर नज़र रख सकेंगे. इसमें USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. जिससे आप स्कूटर चलाते वक्त अपने स्मार्टफोन को भी चार्ज कर सकते हैं. 

Advertisement

लुक और डिज़ाइन के मामले में ये काफी हद तक पहले जैसा ही है. इसके टॉप डिलक्स वेरिएंट में अलॉय व्हील दिया जा रहा है. इसके अलावा ये स्कूटर कुल 5 रंगों में उपलब्ध है. जिसमें इंपीरियल रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, पर्ल इग्नियस ब्लैक + पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, मैट मार्वल ब्लू, और मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक कलर ऑप्शन शामिल हैं.

Honda Dio के वेरिएंट और कीमत:

वेरिएंट कीमत (रुपयों में एक्स-शोरूम)
स्टैंडर्ड  74,930
डिलक्स  85,648

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ, त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, "Honda Dio हमेशा से ही युवाओं के बीच अपने ख़ास स्पोर्टी लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए मशहूर रहा है. नए 2025 डियो को हमने पहले से और भी बेहतर बनाया है. इसमें कुछ नए फीचर्स को शामिल किया गया है. कंपनी को उम्मीद है कि ये स्कूटर ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगा."
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement