Advertisement

6.10 लाख कीमत और स्मार्ट फीचर्स! Renault ने लॉन्च की नई Kiger और Triber

2025 Renault Kiger and Triber: रेनो अपनी दो मशहूर कारों Kiger और Triber को नए फीचर्स के साथ अपडेट कर बाजार में उतारा है. ख़ास बात ये है कि दोनों कारों की शुरुआती कीमत अब 6.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. तो आइये देखें दोनों कारों में क्या बदलाव किया गया है.

2025 Renault Kiger and Triber 2025 Renault Kiger and Triber
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Renault ने भारती बाजार में अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए नई Kiger और Triber को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. कंपनी ने इन दोनों कारों में कुछ बदलाव किए हैं जो इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. इन कारों में कुछ नए फीचर्स को शामिल किए जाने के अलावा इनकी कीमतों को भी अपडेट किया गया है. ख़ास बात ये है कि दोनों कारों की शुरुआती कीमत अब 6.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. तो आइये देखें दोनों कारों में क्या बदलाव किया गया है.

Advertisement

2025 Renault Kiger: क्या है नया- 

नई Kiger चार ट्रिम्स में उपलब्ध होगी, जिसमें RXE, RXL, RXT (O), और RXZ शामिल हैं. सभी वेरिएंट्स में बतौर स्टैंडर्ड चार पावर विंडो और रिमोट सेंट्रल लॉकिंग दिया जा रहा है. इसके अलावा, RXL वेरिएंट में अब 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरा और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल मिलते हैं. इसके अलावा, टॉप-एंड RXZ ट्रिम में अब रिमोट इंजन स्टार्ट की सुविधा भी दी जा रही है.

Kiger को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है. एक 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन जो 72 hp की पावर और 96 Nm का टार्क जनरेट करता है. दूसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो 100 hp की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. रेनॉल्ट ने अब RXT (O) ट्रिम में टर्बो CVT विकल्प भी लॉन्च किया है, जिससे ऑटोमैटिक टर्बो वेरिएंट ज़्यादा किफायती हो गया है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है. रेनॉल्ट ने इस कार के सभी वेरिएंट में 17 सेफ्टी फीचर्स से भी लैस किया है.

Advertisement

Renualt Kiger के वेरिएंट्स और कीमत:

वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम) 
RXE 6.10 लाख
RXL  6.85 लाख
RXT+ 8.00 लाख
RXZ  8.80 लाख
RXL AMT  7.35 लाख
RXT+ AMT 8.50 लाख
RXZ TURBO 10.00 लाख
RXT+ TURBO CVT 10.00 लाख
RXZ TURBO CVT 11.00 लाख

Renault Triber: क्या है नया- 

2025 रेनॉल्ट ट्राइबर को इसके चार ट्रिम्स: RXE, RXL, RXT और RXZ में पेश किया गया है. इसमें भी बतौर स्टैंडर्ड सभी वेरिएंट में ऑल पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग दिया जा रहा है. RXL ट्रिम को 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, रियर-व्यू कैमरा, रियर पावर विंडो और रियर स्पीकर के साथ अपग्रेड किया गया है. इस बीच, RXT ट्रिम अब 15-इंच फ्लेक्स व्हील्स के साथ आता है. 

ट्राइबर के इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसे पहले की ही तरह 1.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा रहा है. ये इंजन 72 hp की पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया जा रहा है.

TRIBER के वेरिएंट्स और कीमत

वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम)
RXE  6.10 लाख
RXL 7.00 लाख  
RXT  7.71 लाख
RXZ 8.23 लाख
RXZ AMT 8.75 लाख

 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement