
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी मशहूर कार Tiago NRG को नए फीचर्स के साथ अपडेट कर बाजार में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस नए मॉडल में कुद बदलाव किए हैं जो इसे पिछले मॉडल के मुकाबले थोड़ा बेहतर बनाते हैं. नई टिएगो एनआरजी की कीमत 7.2 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 8.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
नई Tata Tiago NRG में क्या है ख़ास:
Tiago NRG कुल दो वेरिएंट में पेश की गई है, जिसमें XZ और XZA शामिल है. कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट XT को डिस्कंटीन्यू कर दिया है, जो पहले पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में आती थी. अब ये कार केवल टॉप-स्पेक्स ट्रिम में ही उपलब्ध है. NRG मॉडल रेगुलर टाटा टिएगो के मुकाबले तकरीबन 30,000 रुपये तक महंगी है.
नई टाटा टिएगो एनआरजी के एक्सटीरियर में थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं. इसमें ट्वीक्ड बंपर पर नई सिल्वर फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स और स्टील व्हील्स के लिए थोड़े अलग 15-इंच व्हील कवर शामिल हैं. स्टैंडर्ड टियागो की तुलना में NRG के अन्य हाइलाइट्स में साइड में ब्लैक प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, ब्लैक रूफ रेल्स और टेलगेट पर NRG बैज मिलता है.
इंटीरियर और फीचर्स...
NRG में स्टैंडर्ड टिएगो में दिए जाने वाले डुअल-टोन बेज और ग्रे फिनिश की तुलना में ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है. इस कार के केबिन में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, रियर कैमरा, ऑटो हेडलाइट्स और वाइपर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं. इन फीचर्स को हाल ही में टियागो लाइन-अप में जोड़ा गया था.
CNG में भी आती है कार...
कंपनी ने इसके इंजन मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया है, इसमें पहले की ही तरह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86hp की पावर जेनरेट करता है. वहीं इस कार को सीएनजी वेरिएंट में भी पेश किया गया है. सीएनजी वेरिएंट में ये इंजन 73hp की पावर जेनरेट करता है. इस इंजन को मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.2 लाख रुपये तय की गई है. ख़ास बात ये है कि CNG वेरिएंट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ भी आता है.