Advertisement

नए साल पर TATA का सरप्राइज! एक साथ लॉन्च की 3 कारें, शुरुआती कीमत महज 4.99 लाख

Tata New Car Launched: टाटा मोटर्स ने आज घरेलू बाजार में अपनी तीन कारों के फेसलिफ्ट मॉडल को माइनर अपडेट के साथ लॉन्च किया है. जिसमें Tiago, Tigor और Tiago EV शामिल हैं. दिलचस्प बात ये है कि कंपनी ने इनकी कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. इनकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है.

2025 Tata Tiago Tigor and Tiago EV Launched. 2025 Tata Tiago Tigor and Tiago EV Launched.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

Tata Tiago, Tigor & Tiago EV: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने सरप्राइज करते हुए अपनी तीन नई कारों को बाजार में लॉन्च किया है. कंपनी ने नई अपडेटेड टाटा टिएगो हैचबैक, टिगोर सेडान और टिएगो ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. टाटा मोटर्स ने इन तीनों कारों को माइल्ड अपडेट दिया है. दिलचस्प बात ये है कि कंपनी मौजूदा बाजार को देखते हुए इनकी कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है.

Advertisement

टाटा मोटर्स ने इन तीनों कारों की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है. इन कारों को कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है. अपनी मजबूत मल्टी पावरट्रेन स्ट्रेटजी के तहत, टाटा मोटर्स 2025 टियागो को पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वर्जन में और 2025 टिगोर को पेट्रोल और सीएनजी वर्जन में पेश कर रही है. दोनों कारें मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) विकल्पों में उपलब्ध होंगी.

टाटा की तीनों कारों की शुरुआती कीमत:

मॉडल कीमत (एक्स-शोरूम)
Tata Tiago 4.99 लाख
Tata Tigor   5.99 लाख
Tata Tiago EV  7.99 लाख

एंट्री-लेवल टाटा मॉडल की तिकड़ी को 17 जनवरी से नई दिल्ली में आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया जाएगा. 2016 में पहली बार पेश की गई टाटा टियागो और टिगोर ने टाटा मोटर्स की ग्रोथ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ये दोनों कारें बिल्कुल नए अवतार में आने के बाद मुख्य रूप से मारुति स्विफ्ट और डिजायर को टक्कर देंगी.

Advertisement

हालांकि अभी टाटा मोटर्स ने केवल इन तीनों कारों के बेस मॉडल की कीमतों का ऐलान किया है. इनमें किए जाने वाले बदलाव के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. ऐसा माना जा रहा है कि इनके इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया जाएगा. ये कारें पहले की ही तरह 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ आएंगी. इसके अलावा मौजूदा ट्विन-सिलेंडर सीएनजी तकनीक के साथ मैनुअल और एएमटी दोनों ट्रांसमिशन के साथ इन कारों को पेश किया गया है.

ऑटो एक्सपो के लिए टाटा की बड़ी तैयारी:

इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में टाटा के पवेलियन में कई कारों को पेश किया जाएगा. जिनमें लॉन्च की गईं इन तीनों कारों के अलावा टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक और टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक को भी शोकेस किए जाने की योजना है. साथ ही कंपनी अपनी नई अविन्या इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को भी अपडेटेड वर्जन के तौर पर दुनिया के सामने पेश कर सकती है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement