महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर (Anand Mahindra Tweet) पर एक ट्रक का मजेदार वीडियो शेयर किया है. वो इस ट्रक को देखकर इतना हैरान हुए कि उन्हें भरोसा ही नहीं हुआ कि ऐसा हकीकत में भी हो सकता है...
अपने इंजीनियरों पर ही नहीं हो रहा ‘भरोसा’
इस वीडियो के बारे में आनंद महिंद्रा ने लिखा है, ग्राहकों की जरूरत को समझने के लिए ऑटो इंडस्ट्री में एक मानक तरीका ‘क्वालिटी फंक्शन डिप्लॉयमेंट’ (QFD) का पालन किया जाता है. ताकि फिर उसे गाड़ियों के स्पेसिफिकेशन में शामिल किया जा सके. मुझे नहीं लगता कि हमारी कंपनी के इंजीनियरों ने इस जरूरत को ध्यान में रखा होगा जब उन्होंने Mahindra Supro Truck को डिजाइन किया होगा.
दरअसल इस वीडियो में एक ओवरलोड ट्रक है जो चढ़ाई पर चढ़ते समय आगे से काफी ऊंचा उठ जाता है. जिसे देखने पर लगता है कि ये टेक ऑफ करने वाला है. इस वीडियो के साथ एक दक्षिण भारतीय गाना जुड़ा है. साथ ही लोग लुंगी पहने दिख रहे हैं. जिससे लगता है कि ये दक्षिण भारत में कहीं का वीडियो है.
लोग भी कर रहे ‘शानदार’ कमेंट
इस वीडियो पर लगातार लोग कमेंट करके अपने लाइफ के ऐसे अनोखे किस्से बता रहे हैं. लोकेश पंचोली नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ये पहला ऐसा रीयल वीडियो है, जिसमें महिंद्रा का वाहन उड़ रहा है. बाकी सब विज्ञापन होते हैं जिसमें महिंद्रा की गाड़ियां दीवार तोड़ती हैं या उड़ती हैं’
प्रसाद हैशटैग नाम के एक और यूजर ने लिखा, ‘सिनेमा (Cinema) वाले ऐसे सीन रिक्रिएट करते हैं या इन लोगों ने सिनेमा का सीन उठाया है. अगली बार जब हम होई फ्लांइग ट्रक (Flying Truck) देखेंगे तो ये सीन उसका सबूत होगा.’
राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि सर अगर ये लोग चाहें तो ट्रक को एयरोप्लेन में भी बदल सकते हैं, और ये टेक्नोलॉजी आपके पास कभी नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें:
aajtak.in