Advertisement

मकड़ी जैसी दिखती है ये कार, चाल कमाल, आनंद महिंद्रा बोले- ये काम की चीज है!

Anand Mahindra Viral Tweet: आनंद महिंद्रा का नया ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सिंगल सीटर कार दिख रही है, जो उबड़-खाबड़ और पथरीले रास्तों के साथ ही बर्फीले पहाड़ों को आसानी से एक मकड़ी की तरह पार करती नजर आ रही है. उन्होंने इस अजब कार को 'wheeled Spider' नाम दिया है.

आनंद महिंद्रा ने इस कार को कहा 'पहिएदार मकड़ी' आनंद महिंद्रा ने इस कार को कहा 'पहिएदार मकड़ी'
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

देश-दुनिया में जिस तेजी का कारों का बाजार (Car Market) बढ़ रहा है. वाहन निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों की सुविधाओं और उनकी इच्छा के मुताबिक, नए-नए मॉडल्स पेश करती हैं. लेकिन क्या आपने कभी चार पहियों पर मकड़ी (Spider) की तरह चलती कार देखी है. अगर नहीं तो महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का ये वारयल ट्वीट (Anand Mahindra Viral Tweet) देखिए और आप भी इस पहिए वाली मकड़ी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.  

Advertisement

मकड़ी की तरह इस कार की चाल
सबसे पहले बात करते हैं आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) के नए वायरल ट्वीट की, तो इसमें उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें एक सिंगल सीटर चार पहिया वाहन नजर आ रहा है, जो उबड़-खाबड़, पथरीले रास्तों, जंगल के साथ ही बर्फीले पहाड़ों पर दौड़ रहा है. खास बात ये है कि ये नॉर्मल कार की तरह समतल सड़क पर चलता है और ऊंचे-नीचे रास्तों पर बिल्कुल एक मकड़ी की तरह रास्ता बनाता हुआ आगे बढ़ता है. इसे चलते हुए देख लगता है कि कोई मकड़ी चार पहियों पर चल रही है. 

आनंद महिंद्रा बोले, 'पहिएदार मकड़ी'
इस अजब-गजब कार का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन (Mahindra Chairman) और दिग्गज भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने इस वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा, 'दिलचस्प. एक पहिएदार मकड़ी (wheeled Spider). यह केवल मनोरंजक उद्देश्यों के लिए नहीं, बल्कि बड़े काम की चीज हो सकता है'. 

Advertisement

अधिकारियों से पूछा ये सवाल
महिंद्रा ग्रुप के Automotive Division के प्रेसिडेंट विजय नाकरा (Veejay Nakra) और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आर. वेलूस्वामी (R Velusamy) को टैग करते हुए आनंद महिंद्रा ने पूछा कि क्या रक्षा और अर्धसैनिक बलों के लिए यह एक संभावित गतिशीलता उपकरण हो सकता है? तुम क्या सोचते हो?. 

Twitter पर 94 लाख फॉलोअर्स
गौरतलब है कि महिंद्रा चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया (Social Media) पर खासे एक्टिव रहते हैं. उनके डाले गए पोस्ट तेजी से वायरल होते हैं और ये ट्वीट भी चर्चाओं में है. उनके इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. महिंद्रा चेयरमैन के Twitter पर 94 लाख फॉलोअर्स हैं. आनंद महिंद्रा अपने ट्विटर अकाउंट पर मोटिवेशनल कंटेंट पोस्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं.   


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement