Advertisement

इलेक्ट्रिक ऑटो से नापी दुनिया की सबसे ऊंची सड़क, Anand Mahindra भी हुए हैरान

महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी दावा करती है कि इस इलेक्ट्रिक ऑटो (Electric Auto) को चलाने का खर्च सिर्फ 50 पैसे प्रति किलोमीटर बैठता है. इस ऑटो से हर साल ईंधन की लागत में 45 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है. महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Mahindra Electric Mobility) ने 16 दिसंबर 2021 को महिंद्रा ट्रियो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (Mahindra Treo Electric 3-Wheeler) लॉन्च करने का ऐलान किया था.

ऑटो से पहुंचा खारदुंग ला पास ऑटो से पहुंचा खारदुंग ला पास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST
  • पिछले साल हुई Mahindra Treo की लॉन्चिंग
  • खारदुंग ला पास पहुंचकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड

लेह जिले (Leh District) में स्थित खारदुंग ला पास (Khardung La Pass) को दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड (World's Highest Motorable Road) का खिताब प्राप्त है. गाड़ी ड्राइव करते हुए खारदुंग ला पास पहुंचना एडवेंचर के सभी शौकीनों का सपना होता है. लोग इसके लिए एसयूवी (SUV) और जीप (Jeep) जैसी गाड़ियों को चुनते हैं. अगर आपको बताया जाए कि कोई इंसान इलेक्ट्रिक ऑटो (Electric Auto) लेकर करीब 18 हजार फीट ऊंचाई पर पहुंच गया, तो शायद आपको भरोसा नहीं हो, लेकिन यह सच है. इसे सच कर दिखाया है Jothi Viknesh ने और अब खुद आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

आनंद महिंद्रा ने बोला धन्यवाद

सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो शेयर किया है. उस वीडियो में बताया गया है कि Jothi Viknesh ने महिंद्रा ट्रियो इलेक्ट्रिक ऑटो से खारदुंग ला पास पहुंचने का कारनामा संभव कर दिखाया है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई शख्स इलेक्ट्रिक ऑटो से यहां तक पहुंच पाया हो. आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'धन्यवाद Jothi, ट्रियो को दुनिया के शिखर पर पहुंचाने के लिए.'

इतनी है महिंद्रा ट्रियो की कीमत

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Mahindra Electric Mobility) ने 16 दिसंबर 2021 को महिंद्रा ट्रियो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (Mahindra Treo Electric 3-Wheeler) लॉन्च करने का ऐलान किया था. तब सब्सिडी के बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत (Mahindra Treo Ex-Showroom Pric) मुंबई में 2.09 लाख रुपये थी. इसके फीचर्स की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे है. इसकी ड्राइविंग रेंज 80 किलोमीटर है. इसमें कंपनी ने 48V लिथियम-आयन बैटरी दी है. इसे सामान्य परिस्थितियों में पूरी तरह से चार्ज होने में 3 घंटे 50 मिनट लगते हैं.

Advertisement

इन फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक ऑटो

महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी दावा करती है कि इस इलेक्ट्रिक ऑटो (Electric Auto) को चलाने का खर्च सिर्फ 50 पैसे प्रति किलोमीटर बैठता है. इस ऑटो से हर साल ईंधन की लागत में 45 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है. कंपनी ने इसके फ्रंट सस्पेंसन में हेलिकल स्प्रिंग, डैम्पर, हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर जैसे फीचर्स जोड़े हैं. इसके रियर सस्पेंसन में लीफ स्प्रिंग के साथ रिजिड एक्सल है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक ऑटो में फ्रंट और रियर में हाइड्रॉलिक ब्रेक दिया है. पार्किंग के लिए इसमें मेकानाकिल लीवर ब्रेक का भी विकल्प है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement