Advertisement

Anand Mahindra को याद आए Rajesh Khanna, बताई Thar से जुड़ी ये बात

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की 1969 की ‘आराधना’ फिल्म किसे याद नहीं होगी. लेकिन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का इस फिल्म से खास लगाव है. इसलिए अब उन्होंने इस फिल्म से जुड़े एक खास किस्से के शेयर किया है.

Anand Mahindra को याद आए Rajesh Khanna Anand Mahindra को याद आए Rajesh Khanna
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • शेयर की ‘आराधना’ फिल्म से जुड़ी जानकारी
  • 1969 की सुपरहिट फिल्म है ‘आराधना’
  • ‘आराधना’ में थी राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर की जोड़ी

हाल में Mahindra Thar ने अपना एक नया एड वीडियो जारी किया है. आनंद महिंद्रा ने ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) पर जब इस रोमांचक वीडियो को शेयर किया तो देखते ही देखते ये वायरल (Thar Viral Video) हो गया. इस वीडियो में 1969 की ‘आराधना’ फिल्म के ‘मेरे सपनों की रानी’ गाने का रीमेक किया गया है. लेकिन यही गाना क्यों इस्तेमाल हुआ इसे लेकर आनंद महिंद्रा ने अनोखी बात बताई है.

Advertisement

महिंद्रा की गाड़ी पर शूट हुआ था गाना

आनंद महिंद्रा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि 1969 की ‘आराधना’ (Aradhana 1969 Movie) में हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने महिंद्रा की एसयूवी (Mahindra SUV) में बैठकर अपनी प्रेमिका (Sharmila Tagore) के लिए ‘मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू’ (Mere Sapnon Ki Rani Kab Aayegi Tu) गाया था. अब लगभग आधी सदी बाद इस एसयूवी को नया अवतार मिला (Ava-Thar) मिला है और रोमांस अब भी जीवंत है...

In 1969, Hindi Cinema’s first superstar sat in a Mahindra SUV and sang out to his lady love: ‘Mere Sapnon Ki Rani Kab Aayegi Tu.’ More than half a century later, the SUV has a new Ava-Thar and the romance is still alive… pic.twitter.com/wcR2Icl5UZ

— anand mahindra (@anandmahindra) January 30, 2022

Advertisement

आराधना फिल्म में राजेश खन्ना रेलवे की पटरी के साथ वाली सड़क पर एक खुली जीप में शर्मिला टैगोर के लिए ये गाना गाते हैं. यह खुली जीप महिंद्रा की ही है, जो आगे चलकर ‘महिंद्रा थार’ का आधार बनी.

महिंद्रा थार का नया एड वीडियो

महिंद्रा ने हाल में अपनी थार नया एड वीडियो (Mahindra Thar Ad Video) रिलीज किया है. ये वीडियो काफी एडवेंचरस है. इसमें एक प्रेमी युगल की कहानी दिखाई है जो एक पहाड़ी रास्ते पर रेस लगा रहे हैं. हालांकि इस वीडियो में जो ट्विस्ट है उसका खुलासा आखिर में होता है.

मिका ने गाया गाना

महिंद्रा थार के नए एड वीडियो में ‘मेरे सपनों की रानी’ गाने को बॉलीवुड सिंगर मिका (Mika) और अनुष्का मनचंदा (Anushka Manchanda) ने आवाज दी है. जबकि आराधना फिल्म में ये गाना किशोर कुमार (Kishore Kumar) ने गाया था.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement