Advertisement

लाख शब्द बयां करती ये एक तस्वीर, Anand Mahindra बोले- मिजोरम से सीखो

Anand Mahindra ने आज ट्विटर पर मिजोरम की एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर कई ऐसी बातें बयां करती है जिसे लाखों शब्दों में भी नहीं लिखा जा सकता. इस तस्वीर के साथ ही महिंद्रा ने लोगों से मिजोरम का ये गुण सीखने के लिए कहा.

Anand Mahindra बोले- मिजोरम से सीखो Anand Mahindra बोले- मिजोरम से सीखो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • ट्रैफिक जाम की तस्वीर ने जीता आनंद महिंद्रा का दिल
  • सड़क दुर्घटना में हर साल डेढ़ लाख लोगों की मौत

ट्रैफिक नियमों के बारे में अक्सर ये बात कही जाती है कि ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर किसी जगह के लोगों की संजीदगी उनके सिविक सेंस का सबसे बड़ा उदाहरण होती है. मिजोरम की ऐसी ही एक तस्वीर ने Aanand Mahindra का दिल जीता है और इसे लेकर उन्होंने खूबसूरत बात कही है.

महिंद्रा बोले ‘सीखो मिजोरम से’
आनंद महिंद्रा ने मिजोरम के एक ट्रैफिक जाम की तस्वीर रीट्वीट की है. साथ लिखा है, ‘क्या शानदार तस्वीर है, एक भी गाड़ी सड़क डिवाइडर के उस पार नहीं है. ये प्रेरणादायी है साथ ही एक अच्छा संदेश देती है कि ये हम पर निर्भर करता है कि कैसे हम अपने जीवन का स्तर बेहतर बनाते हैं. नियमों का पालन करें, मिजोरम के लोग तारीफ के काबिल’

Advertisement

दरअसल आनंद महिंद्रा ने जो रीट्वीट किया है वो संदीप अहलावत नाम के एक ट्विटर यूजर का है. इस पोस्ट के साथ संदीप अहलावत ने लिखा है, ‘इस तरह का अनुशासन मैंने सिर्फ मिजोरम में देखा है. कोई फैंसी कार नहीं, कोई इगो की समस्या नहीं, ना ही कोई रोड रेज, ना ही बेवजह हॉर्न बजाना और ना ही ये ‘तू जानता नहीं मेरा बाप कौन है’, किसी को कोई जल्दी नहीं है, सब शांत हैं...

हर साल सड़क दुर्घटना में मरते हैं लाखों लोग
भारत में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कोई नई बात नहीं है. गाड़ी पर स्क्रैच लग जाने को लेकर झगड़ा करना, गलत लेन से ओवरटेक करना, फुटपाथ पर टू-व्हीलर चलाने जैसी कई घटनाएं हम अपने आसपास रोजाना देखते हैं. ट्रैफिक नियमों को लेकर लापरवाही के चलते ही देश में हर साल करीब 1.5 लाख लोग सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement