Advertisement

Mahindra Thar से बर्फीली वादियों में निकले उमर अब्दुल्ला, आनंद महिंद्रा का मजेदार कमेंट!

गुलमर्ग से बर्फ में लिपटी Mahindra Thar की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. असल में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुलमर्ग में पड़ी बर्फ का लुत्फ लेते हुए ये तस्वीरें शेयर की हैं. इसी को लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने बढ़िया कमेंट किया है.

उमर अब्दुल्ला ने शेयर की महिंद्रा थार की तस्वीर (Photo : Twitter) उमर अब्दुल्ला ने शेयर की महिंद्रा थार की तस्वीर (Photo : Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • उमर अब्दुल्ला ने शेयर की गुलमर्ग से तस्वीरें
  • महिंद्रा थार की कीमत 12.78 लाख से शुरू

गुलमर्ग से बर्फ में लिपटी Mahindra Thar की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. असल में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुलमर्ग में पड़ी बर्फ का लुत्फ लेते हुए ये तस्वीरें शेयर की हैं. इसी को लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने बढ़िया कमेंट किया है.

उमर अब्दुल्ला ने की Thar की तारीफ

उमर अब्दुल्ला ने बर्फ से लिपटी Mahindra Thar की तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें से एक में वह खुद गुलमर्ग की वादियों में बर्फ का मजा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है, ‘‘गुलमर्ग में पड़ी बर्फ का आनंद लेने के लिए नई Mahindra Thar से अच्छा कुछ नहीं.’’

Advertisement

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने उमर अबदुल्ला (Omar Abdullah) के इसी ट्वीट को रीट्वीट किया है. साथ में लिखा है, ‘‘जो कहा गया है वह एकदम सही है.’’ इसी के साथ उन्होंने उमर अब्दुल्ला को टैग करके एक स्माइली भी भेजा है.

‘Never has a truer word been spoken!’ 😊@OmarAbdullah https://t.co/XnPCdkM0aL

— anand mahindra (@anandmahindra) January 5, 2022

दमदार है Mahindra Thar

Mahindra Thar एक दमदार एसयूवी है. नई ‘थार’ में क्रूज कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो या एपल कारप्ले, हैलोजन हेडलैंप, वाशेबल इंटीरियर, डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे कई फीचर आते हैं.  इसमें 2 लीटर का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन आता है, जो 150 bhp की मैक्स पॉवर और 320Nm का पीक टॉर्क देता है. इसमें 4x4 ड्राइव मोड है. ये 2.2 लीटर के डीजल इंजन ऑप्शन में भी आती है. 

Mahindra Thar की कीमत 12.78 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि मार्केट में इसका सीधा मुकाबला Force Gurkha से है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement