Advertisement

'1991 से पूछा जा रहा है ऐसा सवाल....', TESLA से मुकाबले पर आनंद महिंद्रा ने दिया जवाब

Mahindra Vs Tesla: टेस्ला ने भारत में दिल्ली, मुंबई और पुणे जैसे शहरों में जॉब वैकेंसी निकाली है. इसी बीच लोगों के जेहन में यह भी सवाल उठने लगा है कि, Tesla की इंडिया एंट्र्री के बाद यहां की वाहन निर्माता कंपनियां किस तरह से टेस्ला से मुकाबला करेंगी. जिसका जवाब आनंद महिंद्रा ने अपने अंदाज में दिया है.

Tesla vs Mahindra Tesla vs Mahindra
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla भारतीय बाजार की तरफ रूख कर रही है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के वक्त उनकी मुलाकात एलन मस्क से भी हुई. जिसके बाद टेस्ला ने भारत में दिल्ली, मुंबई और पुणे जैसे शहरों में जॉब वैकेंसी निकाली है. नौकरियों की भर्ती के ऐलान के साथ ही ये साफ हो गया है कि जल्द ही टेस्ला भारतीय सरजमीं पर कदम रखने वाली है. 

Advertisement

इसी बीच लोगों के जेहन में यह भी सवाल उठने लगा है कि, Tesla की इंडिया एंट्र्री के बाद यहां की वाहन निर्माता कंपनियां किस तरह से टेस्ला से मुकाबला करेंगी. ऐसा ही एक सवाल एक यूजर ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' (पूर्व में ट्वीटर) पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी किया. जिसका जवाब आनंद महिंद्रा ने अपने अंदाज में दिया.

आनंद महिंद्रा ने दिया जवाब: 

यूजर ने अपने पोस्ट में आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए लिखा कि, "अगर प्रिय एलन मस्क अपनी Tesla कार भारत लेकर आते हैं, तो आप प्रतिस्पर्धा को कैसे संभालेंगे? क्या आप तैयार हैं सर?." यूजर के इस सवाल पर आनंद महिंद्रा ने जवाब देते हुए अपने पोस्ट में लिखा कि, "1991 में भारतीय अर्थव्यवस्था के खुलने के बाद से ही हमसे इसी तरह के सवाल पूछे जाते रहे हैं. आप इनसे कैसे मुकाबला करेंगे, टाटा, मारुति सभी बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ?."

Advertisement

आनंद ने आगे लिखा कि, " लेकिन हम अभी भी मौजूद हैं. और एक सदी बाद भी मौजूद रहने और प्रासंगिक बने रहने के लिए पागलों की तरह काम कर रहे हैं. आपकी हौसला अफजाई के साथ, हम आगे भी ऐसा कर पाएँगे…"


बता दें कि, टेस्ला लंबे समय से भारत में प्रवेश करने पर विचार कर रही थी, लेकिन हाई इंपोर्ट ड्यूटी के कारण वह पीछे हट गई थी. हालाँकि, हाल ही में सरकार की नीति में बदलाव किया गया था. जिसमें 40,000 डॉलर से अधिक कीमत वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों पर कस्टम ड्यूटी में 110% से 70% की कटौती की गई. सरकार की इस नई नीति ने विदेशी कंपनियों के लिए भारतीय बाजार को और भी आकर्षक बना दिया है.

Mahindra की लाइन-अप भी हुआ मजबूत-

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में महिंद्रा ने भी अपने पोर्टफोलियो को मजबूत किया है. कंपनी ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक कार Mahindra BE6 और XEV 9e को लॉन्च किया है. ये दोनों ही एसयूवी अपने शानदार लुक और डिजाइन के अलावा अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस को लेकर लोकप्रिय हो रही हैं. इन दोनों एसयूवी की लोकप्रियता का अंदाजा आप ऐसे ही लगा सकते हैं कि इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी ने एक दिन में संयुक्त रूप से रिकॉर्डतोड़ 30,179 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की है.

Advertisement

Mahindra BE 6 की शुरुआती कीमत 18.90 लाख रुपये है. ये एसयूवी दो बैटरी पैक (59kWh और 79kWh) के साथ आती है. छोटी बैटरी 556 किमी और बड़ा बैटरी पैक 682 किमी की रेंज देता है. Mahindra XEV 9e की कीमत 21.90 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें भी दो बैटरी पैक (59kWh और 79kWh) का ऑप्शन मिलता है. जो क्रमश: 542 किमी और 656 किमी की रेंज देते हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement