
सोशल मीडिया (Social Media) पर खासकर ट्विटर (Twitter) पर देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) बेहद एक्टिव रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो शेयर करने के साथ-साथ नई प्रतिभा (Talent) का हौसला भी बढ़ाते हैं.
इसी कड़ी में उन्होंने सोमवार को ट्विटर अकाउंट पर एक वरुण डागर (Varun Dagar) का वीडियो साझा किया है. वरुण दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में स्ट्रीट डॉन्सिंग (Street Dancing) की प्रैक्टिस करते हैं. पिछले 4 वर्षों से वरुण दिल्ली में अपने हूनर को सड़कों पर दिखा रहे हैं.
आनंद महिंद्रा ने वोडिया को शेयर किया है, उसमें वरुण कह रहे हैं कि डॉन्स उनका जुनून है, और वो इसके साथ जीते हैं. उन्होंने बताया कि शुरुआत में लोग उन्हें कहते थे कि 'जाट होकर तुम ये क्या कर रहे हो?' कई बार पुलिसवाले उठाकर थाने ले जाते थे, लेकिन बाद पुलिसवाले भी समझ गए कि ये कुछ गलत नहीं कर रहा है. अब फुटपॉथ पर एक्ट के बाद जब लोगों तारीफ करते हैं तो अच्छा लगता है.
आनंद महिंद्रा ने वरुण डागर का हौसला बढ़ाते हुए लिखा है, 'Dance on, Varun, हम सभी जीवन के नृत्य का हिस्सा हैं. अपनी कला और अभिव्यक्ति की आजादी पर किसी को अंकुश लगाने न दें. आप अपनी भावना को मूर्त रूप देते हैं, हम सभी उम्मीद करते हैं कि नए साल पर आप और बेहतरीन करें.'
महिंद्रा के कार्यक्रम में परफॉर्म का मिलेगा मौका
इसके साथ आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को महिंद्रा ग्रुप के उपाध्यक्ष व Cultural Outreach के प्रमुख जय ए शाह (@jaytweetshah) को भी टैग किया है. जिसमें उन्होंने वरुण डागर को दिल्ली में होने वाले कंपनी के कार्यक्रमों में परफॉर्म करने के लिए हायर की सलाह दी है.
गौरतलब है कि अपने डांस के जुनून की वजह से 22 वर्षीय वरुण डागर दिल्ली के कनॉट प्लेस में अक्सर स्ट्रीट डॉन्सिंग करते दिख जाते हैं. जिसे 'बुस्किंग' के नाम से भी जाना जाता है. वरुण डागर मूल रूप से पलवल, हरियाणा के रहने वाले हैं. हालांकि वरुण का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो करीब एक महीने पुराना है.