Advertisement

Anand Mahindra Twitter : आनंद महिंद्रा लाने जा रहे ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, 12 सेकेंड में पकड़े 300 की रफ़्तार

Anand Mahindra Tweet: महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के प्रमुख आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. अब उन्होंने एक ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक कार के फोटो शेयर किए हैं, जो महज 12 सेकेंड में 300 KM तक की रफ्तार पकड़ लेती है. जानें इसके बारे में...

ये शानदार इलेक्ट्रिक कार 12 सेकेंड में पकड़े 300 की रफ़्तार ये शानदार इलेक्ट्रिक कार 12 सेकेंड में पकड़े 300 की रफ़्तार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • केवल 150 यूनिट बनाई जाएंगी इस कार की
  • 2022 में शुरू होगा इस कार का प्रोडक्शन
  • सिंगल चार्ज में जाती है पूरे 500 किमी

Anand Mahindra Tweet: महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के प्रमुख आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपने ट्विटर हैंडल पर वो कई अनोखे वीडियो शेयर करते हैं, क्रिएटिव लोगों को जॉब ऑफर देते हैं. अब उन्होंने एक ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक कार के फोटो शेयर किए हैं, जो महज 12 सेकेंड में 300 KM तक की रफ्तार पकड़ लेती है. जानें इसके बारे में...

Advertisement

Battista होगी हाइपर इलेक्ट्रिक कार
आनंद महिंद्रा की कंपनी Mahindra & Mahindra बहुत जल्द Automobili Pininfarina की Battista कार का प्रोडक्शन शुरू करने जा रही है. कुछ वक्त पहले ब्लूमबर्ग ने खबर दी थी कि कंपनी ने इसके लिए फंड जुटाने के विकल्पों पर गौर करना शुरू कर दिया है. Battista एक हाईपर इलेक्ट्रिक कार है. इसके पहले प्रोटोटाइप को 2019 के जेनेवा ऑटो शो में पेश किया गया था. अब आनंद महिंद्रा ने एक रीट्वीट करके इस कार की शानदार तस्वीरें शेयर की हैं.

12 सेकेंड में पकड़े 300 किमी की रफ्तार
पिनिनफेरिना बटिस्टा (Pininfarina Battista) में 120kWh की लिथियम आयन बैटरी होगी. ये 1900 hp की पॉवर जेनरेट करेगी. इसकी खास बात ये है कि इसमें 4 इलेक्ट्रिक मोटर होंगी जो कार के चारों पहियों को अलग-अलग पॉवर सप्लाई करेंगी. इसी वजह से ये रफ्तार की बाज़ीगर होगी. ये मात्र 2 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटा और 12 सेकेंड में 300 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 350 kmph है.

Advertisement

सिंगल चार्ज में जाए 500 किमी
इतना ही नहीं Pininfarina Battista सिंगल चार्ज में 500 किमी तक की दूरी तय कर सकती है. इसकी कीमत करीब 22 लाख डॉलर (लगभग 16.35 करोड़ रुपये) है. अमेरिका और यूरोप में इसकी रोड और ट्रैक्स पर टेस्टिंग चल रही है. दुनियाभर के लिए इसकी सिर्फ 150 यूनिट ही बनाई जाएंगी. इसमें 50 को यूरोप, 50 को अमेरिका और आखिरी 50 को पश्चिमी एशिया और एशिया में भेजा जाएगा. 

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement