
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चीफ आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Twitter) ने नई Mahindra Thar का वीडियो रिलीज कर दिया है. Thar का ये वीडियो काफी रोचक है. इसमें जबरदस्त एडवेंचर दिखाया गया है. इसमें ‘सावन में लग गई आग’ फेम बॉलीवुड सिंगर मिका ने राजेश खन्ना के आईकॉनिक गाने ‘मेरे सपनों की रानी’ को एक ट्वविस्ट के साथ गाया है. पढ़ें ये पूरी खबर...
‘थार, नामुमकिन की जानकारी नहीं’
आनंद महिंद्रा ने एसयूवी Thar का टीजर रिलीज करने के साथ ही पोस्ट लिखा है ‘थार, नामुमकिन की जानकारी नहीं.’
थार। नामुमकिन की जानकारी नहीं.. pic.twitter.com/wcR2Icl5UZ
— anand mahindra (@anandmahindra) January 29, 2022दरअसल इस वीडियो में एक प्रेमी युगल को अपनी-अपनी महिंद्रा थार से रेस लगाते दिखाया गया है. ये प्रेमी जोड़ा एक पहाड़ी रास्ते पर रेस लगा रहा है. रेस के आखिर में लड़का-लड़की को प्रपोज करता है. इसी के साथ कहता है कि ‘फेरे तो हो गए’.
इसी के साथ रिवील होता है ये रेस एक ज्वालामुखी के चारों ओर लगाई जा रही थी. इस पर लड़की लड़के से कहती है कि ‘You are impossible', जिस पर लड़का कहता है कि ‘Impossible, वो क्या होता है.’
नई Thar है खास
महिंद्रा एंड महिंद्रा की New Thar कई मायनों में खास है. इसमें 4x4 व्हील ड्राइव मिलती है. ये 2.0 लीटर के पेट्रोल में 150PS की पॉवर और 320Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. जबकि 2.2 लीटर के डीजल इंजन ऑप्शन के साथ ये 130PS की पॉवर और 300Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इसकी कीमत 13.17 लाख रुपये से शुरू होती है.
ये भी पढ़ें: