Advertisement

फ्यूचर में उड़ने वाली बाइक पर दिखेंगे पुलिसवाले? देखें वीडियो शेयर कर क्या बोले Anand Mahindra

Aerwins Xturismo दुनिया की पहली फ्लाइंग बाइक है, जो कि जापान में बिक्री के लिए उपलब्ध है. अब इसके छोटे वर्जन को अमेरिकी बाजार में पेश किया गया है, जिसकी कीमत तकरीबन 800,000 डॉलर बताई जा रही है.

सांकेतिक तस्वीर: Aerwins Xturismo Flying Bike सांकेतिक तस्वीर: Aerwins Xturismo Flying Bike
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

अब उड़ने वाली बाइक कॉन्सेप्ट के आवरण से निकल कर रियल्टी बन चुकी है. हाल ही में जापान के एक स्टार्टअप AERWINS Technologies ने हवा में उड़ने वाली बाइक (Flying Bike) को पेश किया है. दुनिया के पहले फ्लांइग होवरबाइक (XTURISMO) को स्टार्टअप ने डेट्रायट ऑटो शो के दौरान पेश किया था, और इस बाइक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब देश के प्रमुख उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इस फ्लाइंग बाइक का वीडियो साझा करते हुए संदेह व्यक्त किया है. 

Advertisement

आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, आए दिन वो रोचक वीडियो और विचारों को पोस्ट करते रहते हैं. ट्वीटर पर इस बाइक के वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि, "एक जापानी स्टार्टअप से उड़ने वाली बाइक, यूएस में लगभग $800K की लागत आएगी. मुझे संदेह है कि इसका उपयोग मुख्य रूप से दुनिया भर के पुलिस बलों द्वारा किया जाएगा; फिल्मों में कुछ दिलचस्प नए चेज़ सीक्वेंस के लिए बेहतर होगी" बता दें कि, ये वीडियो सितंबर 2022 में रॉयटर्स द्वारा पोस्ट किया गया था. 
 

कैसी है ये फ्लाइंग बाइक: 

बता दें कि, AERWINS पहले से ही इस बाइक को जापान में लॉन्च कर चुकी है, जहां पर इसकी बिक्री भी की जा रही है. इसके छोटे वर्जन को अमेरिकी बाजार में उतारा गया है, जहां पर इसकी कीमत 800,000 डॉलर (तकरीबन 6.5 करोड़ रुपये) के आसपास होगी. इस वीडियो में बाइक के ट्रायल रन को दिखाया जा रहा है, जो कि डेट्रॉएट के मिशिगन में किया गया था. ये बाइक 40 मिनट तक हवा में उड़ने में सक्षम है और इसकी स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है. 

Advertisement

300 किलोग्राम वजन वाले इस होवरबाइक की लंबाई 3.7 मीटर, चौड़ाई 2.4 मीटर और उंचाई 1.5 मीटर है. ये फ्लाइंग बाइक 100 किलोग्राम तक का वजन उठाने में सक्षम है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. ये बाइक तीन रंगों में उपलब्ध है, जिसमें रेड, ब्लैक और ब्लू शामिल है. 

क्या उड़ाने के लिए चाहिए पायलट लाइसेंस: 

इस फ्लाइंग बाइक को देखकर आपके जेहन में ये सवाल जरूर आया होगा कि, क्या इसे हवा में उड़ाने के लिए पायलट का लाइसेंस चाहिए होगा? तो आपको बता दें कि, इसके लॉन्च के समय AERWINS टेक्नोलॉजी के संस्थापक, निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कोमात्सु ने कहा था कि, "ये होवरबाइक जापान में बेची जा रही है और वहां की सरकार इसे एयरक्राफ्ट के कैटेगरी में नहीं रखती है, इसलिए इसे चलाने के लिए पायलट लाइसेंस की जरूरत नहीं है."
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement