Advertisement

कार चोरी होने का सताता रहता है डर? ये उपाय कर हो जाइए पूरी तरह टेंशन फ्री

वाहनों की चोरी की घटनाएं रोकने के लिए कंपनियों नें अपनी व्हीकल्स सिस्टम्स को काफी अपग्रेड किया है. समय के साथ कार मैनुफैक्चरिंग कंपनियो ने एंटी थेफ्ट एडवांस फीचर अपने वाहन में देने लगे हैं. इन फीचर्स का उद्देश्य कार चोरी की घटनाएं कम करना है.

Anti theft devices Anti theft devices
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

शहरों में पार्किंग की जगह के लिए काफी मारामारी रहती है. ऐसे में लोगों को अपने वाहन सड़क पर या घर के बाहर कहीं पर पार्क करने पड़ते हैं. यहां वाहनों को पार्क करना खतरे से खाली नहीं है. गाड़ियों के चोरी होने की घटनाओं भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. हालांकि, वाहनों की चोरी की घटनाएं रोकने के लिए कंपनियों नें अपनी व्हीकल्स के सिस्टम्स को काफी अपग्रेड किया है. समय के साथ कार मैनुफैक्चरिंग कंपनियो ने एंटी थेफ्ट एडवांस फीचर अपने वाहन में देने लगे हैं. इन फीचर्स का उद्देश्य कार चोरी की घटनाएं कम करना है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने वाहन को चोरी से कैसे बचा सकते हैं.

Advertisement

वाहन को सही जगह पार्क करें

अपने वाहन को सही जगह पार्क करें. पार्किंग या अपार्टमेंट के अंदर कार पार करने से आपका वाहन सुरक्षित रहेगा. जगह की कमी के चलते कई कार मालिकों को मजबूरन स्ट्रीट पार्किंग का विकल्प चुनना पड़ता है. इससे कार चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. हालांकि, घर के स्ट्रीट के आसपास कहीं सीसीटीवी कैमरा लगवाकर आप अपने वाहन पर नजर रख सकते हैं.

सीसीटीवी कैमरा की लें मदद

अगर आप अपने आवासीय भवन में वाहन पार्क कर रहे हैं तो वहां एक सीसीटीवी कैमरा लगा लें. इससे कार चोरी होने के बाद बरामदगी की संभावनाएं भी बढ़ जाती है. इसके एक कैमरे के सेटअप के लिए 2 हजार रुपये और मल्टी-कैमरा सेटअप के लिए 15,000 रुपये से 18,000 रुपये लगते हैं.

स्टीयरिंग लॉक / गियर लॉक

स्टीयरिंग/गियर लॉक कार को चोरी होने से रोकने का सबसे बुनियादी तरीका है. आप अपने वाहन में रॉड/क्लैंप और लॉक सिस्टम को लगा सकते हैं. इन्हें तोड़ना कठिन होता है. इससे कार को चोरी करना बहुत मुश्किल हो जाता है. स्टीयरिंग लॉक का उपयोग करना सबसे आसान है. यह सेटअप या तो एक कुंजी के साथ आते हैं या पासकोड का उपयोग करके भी लॉक किए जा सकते हैं. सिर्फ 2000 रुपये में एक टिकाऊ ताला आपको हासिल हो सकता है.

Advertisement

जीपीएस ट्रैकर्स

जीपीएस ट्रैकर्स अपने शुरुआती दौर में महंगे रहे हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं है. 4000 - 6000 रुपये से कम में आप अपनी कार में एक वाहन जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम स्थापित कर सकते हैं. इन सेटअपों में किसी भी संशोधन या तार से छेड़छाड़ की आवश्यकता नहीं होती है. यह आपको अपनी कार से जोड़े रखता है. यह फीचर वाहन चोरी होने पर आपकी कार के वर्तमान स्थान को ट्रैक करने में मदद करेगा. इससे आपकी कार को मिनटों में ट्रैक किया जा सकता है.

एंटी थेप्ट अलार्म

कार चोरी को रोकने के लिए बाजार में कई तरह के अलार्म मिलते हैं. अगर आपके कार से कोई छेड़छाड़ रहा है तो तुरंत अलार्म बज जाता है. बाजार में इसकी कीमत 3000 रुपये तक है. इसके अलावा कई एडवांस एंटी थेप्ट अलार्म भी आने लगे हैं, कार के साथ छेड़छाड़ होने पर ये तुरंत एसएमएस भेजने शुरू कर देते हैं. इससे आप अपने वाहन को वक्त रहते बचा सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement