Advertisement

Apple के इस डिवाइस से 'कार चोरी' पर लगेगी लगाम! इस शहर में मुफ्त बांट रही सरकार

Apple Air Tags एक ब्लूटूथ सिग्नल भेजता है जिसे फाइंड माई नेटवर्क में आस-पास के एप्पल डिवाइस द्वारा पता लगाया जा सकता है. इसे बेहद ही आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. अब इसे कार चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

Apple AirTag Apple AirTag
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

Apple Air Tags का इस्तेमाल एक ट्रैकिंग डिवाइस के तौर पर किया जाता है, जिसे ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी की मदद से अपने पर्सनल एक्सेसरीज चाबी, बैग इत्यादि को आसानी से लोकेट करने के लिए किया जाता है. अब अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी. सी. के मेयर म्यूरियल बोसेर (Muriel Bowser) ने एक नया प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत नागरिकों को मुफ्ट एप्पल एयर टैग्स बांटा जा रहा है, ताकि शहर में होने वाली कार चोरी की वारदातों पर लगाम लगाया जा सके. 

Advertisement

एप्पल एयर टैग्स को एप्पल फाइंड माय ऐप के माध्यम से लोकेट किया जा सकता है. यानी कि, ये टैग जहां भी जाएगा वहां इसे आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. अब इस डिवाइस को कार में रखकर एक ट्रैकिंग डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल करने की कवायद हो रही है. यदि कार चोरी हो जाती है तो इसके माध्यम से कार को ट्रैक किया जा सकता है.

नए कार्यक्रम का उद्देश्य मुफ्त ऐप्पल एयरटैग वितरित करके हाई-रिस्क वाले एरिया में कार चोरी की वारदाम को कम करना है. इन टैग्स को तीन अलग-अलग इवेंट्स में वितरित किया जाएगा. इसके लिए नागरिकों को अपना निवास प्रमाणपत्र और स्थानीय पुलिस स्टेशन की डिटेल्स देनी होगी. ताकि, भविष्य में किसी आपात स्थिति में इसका इस्तेमाल किया जा सके. 

इसके अलावा मेयर ने वाशिंगटन में रहने वाले सभी बाशिंदों को अपने स्वयं के एयरटैग खरीदने के लिए भी प्रोत्साहित किया है, क्योंकि आमतौर पर उनकी कीमत लगभग 30 डॉलर के आसपास है. न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने इस साल की शुरुआत में इसी तरह का प्रोग्राम चलाकर 500 टैग वितरित किए थें. बताया जाता है कि, बीते दिनों एयरटैग वाली कुछ कारें चोरी हो गई थीं और इस डिवाइस ने चोरी हुए वाहन का पता लगाने में मदद मिली थी.  

Advertisement

कैसे काम करता है Apple AirTag: 

एयरटैग एक ब्लूटूथ सिग्नल भेजता है जिसे फाइंड माई नेटवर्क में आस-पास के डिवाइस द्वारा पता लगाया जा सकता है. ये डिवाइस एयरटैग का लोकेशन iCloud को भेजता है - फिर आप फाइंड माई ऐप के माध्यम से इसे ट्रैक करते हुए सीधे मैप पर देख सकते हैं. एप्पल का दावा है कि, यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ये पूरी प्रक्रिया गोपनीय और एन्क्रिप्टेड होती है. 

टैग वितरण इवेंट के दौरान डी.सी. पुलिस अधिकारी टैग इंस्टॉल करने और उन्हें नागरिकों के फोन पर रजिस्टर कराने में मदद करेंगे. Apple Air Tag को वाहन के किसी भी हिस्से में छिपा कर रखा जा सकता है, और इसे रजिस्टर्ड फोन से ट्रैक किया जा सकता है. ये Apple के अन्य प्रोडक्ट्स की ही तरह FindMy सर्विस से कनेक्ट कर काम करता है. भारतीय बाजार में इस डिवाइस की कीमत तकरीबन 3,490 रुपये से शुरू होती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement