
ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन ने भारतीय बाजार में अपनी नई सुपरकार वैनक्विश (Aston Martin Vanquish) को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार V12 इंजन से लैस इस सुपर लग्ज़री कार की शुरुआती कीमत 8.85 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह हाई-परफॉरमेंस स्पोर्ट्स कार है, जिसकी दुनिया भर में केवल 1,000 यूनिट्स का ही प्रोडक्शन किया जाएगा. इनमें से कुछ यूनिट्स को भारत में भी बिक्री के लिए पेश किया गया है. हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इंडिया में इसके कितने यूनिट्स को बिक्री के लिए रखा गया है.
लुक और डिज़ाइन:
एस्टन मार्टिन वैनक्विश के फ्रंट में एक स्पेशल ग्रिल दी गई है. जिसके दोनों ओर मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स और एक आकर्षक स्प्लिटर है. जो ब्रांड के तकरीबन सभी मॉडलों में समान रूप से देखने को मिलता है. इस एयरोडायनामिक स्पोर्ट्स कार के साइड व्यू में कार्बन फाइबर बॉडीवर्क को फ्लश डोर हैंडल द्वारा कम्पलीट किया गया है. कार के रियर लुक को भी आकर्षक बनाया गया है. जिसे क्वाड-टेलपाइप टाइटेनियम एग्जॉस्ट और एक इंटिग्रेटेड डिफ्यूज़र द्वारा हाइलाइट किया गया है.
इंजन... पावर और परफॉर्मेंस:
Aston Martin Vanquish उन कुछ स्पोर्ट्स कारों में से एक है जो अभी भी V12 इंजन से लैस हैं. यह इंजन अपने परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए ट्विन टर्बोचार्जर्स से एयरफ्लो प्राप्त करता है. कंपनी ने इस कार में 5.2 लीटर की क्षमता का वी12 इंजन का इस्तेमाल किया है जिसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
कंपनी का दावा है कि ये कार महज 3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा तक की स्पीड पकड़ सकती है. जबकि इसकी टॉप स्पीड 345 किमी/घंटा है. बता दें कि, वैनक्विश एस्टन मार्टिन का सबसे पावरफुल और सबसे तेज़ सीरीज़-प्रोडक्शन मॉडल है. कार के परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए कार में एक्सटेंडेड व्हीलबेस दिया गया है जो कम्फर्टेबल राइड प्रदान करने में मदद करता है.
मिलते हैं ये फीचर्स:
इसमें एडॉप्टिव बिलस्टीन DTX डैम्पर्स दिए गए हैं जो कैलिब्रेटेड सस्पेंशन है. इसके अतिरिक्त, कार में बेहतर हैंडलिंग के लिए फाइन-ट्यून्ड इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग के साथ-साथ एक नए तरह से डेवलप किए गए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम दिया गया है. इस पावरफुल कार में कंपनी ने पिरेली पी जीरो टायरों दिए हैं जिसे 21-इंच फोर्ज्ड एलॉय व्हील्स से लैस किया गया है. कार के फ्रंट में 410 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ 360 मिमी की स्पेशल कार्बन सिरेमिक ब्रेक दिए गए हैं.
इस कार के ABS सिस्टम में इंटीग्रेटेड ब्रेक स्लिप कंट्रोल (IBC), इंटीग्रेटेड ट्रैक्शन कंट्रोल (ITC), इंटीग्रेटेड व्हीकल कंट्रोल (IVC) और इंटीग्रेटेड व्हीकल डायनेमिक्स एस्टीमेशन (IVE) को मैनेज करने के लिए चार नए कंट्रोलर लगाए गए हैं. ये सभी कंट्रोलर एक इंटिग्रेटेड व्हीकल डायनेमिक्स कंट्रोल सिस्टम बनाते हैं पारंपरिक सिस्टम की तुलना में काफी बेहतर स्टॉपिंग डिस्टेंस प्रदान करता है.
कार का 'जेम्स बॉन्ड' कनेक्शन:
कंपनी का कहना है कि, एस्टन मार्टिन का हॉलीवुड की फिल्म सीरीज जेम्स बॉन्ड से गहरा नाता है. Aston Martin Vanquish कार का इस्तेमाल भी इस्तेमाल इस मूवी सीरीज की कुछ फिल्मों में किया गया है. जैसे डाई अनदर डे और कसिनो रॉयल इत्यादि. कंपनी इस कार को कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत ला रही है और इसके लिमिटेड यूनिट्स की ही बिक्री भारत में होगी. देश में इस ब्रांड का एकमात्र शोरूम दिल्ली में है और जो देश भर में कारों की बिक्री करता है.