Advertisement

Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ अब ‘फ्री’ मिलेंगे ये फीचर्स, पुराने ग्राहकों के पैसे होंगे ‘रिटर्न’!

Ather Energy के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है. कंपनी अब अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई फीचर्स मुफ्त में देगी और इतना ही नहीं जिन ग्राहकों ने इसके लिए पहले पैसे दिए हैं उन्हें वो पैसे भी वापस दिए जाएंगे..

Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ अब मुफ्त मिलेंगे ये फीचर्स Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ अब मुफ्त मिलेंगे ये फीचर्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • कनेक्टेड फीचर्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त
  • 15 मई 2022 तक मिलेगा मुफ्त पैकेज

देश के इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में जहां एक तरफ अब नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च हो रहे हैं. साथ-साथ कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स भी ला रही हैं. इसी बीच Ather Energy अब अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कनेक्टेड फीचर्स ‘मुफ्त’ में देगी. 

कनेक्टेड फीचर्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त
Ather Energy का कहना है कि वह उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी ग्राहकों को अब Connect Pro और Connect Lite का सब्सक्रिप्शन मुफ्त देगी. इस कनेक्टिविटी पैकेज में ग्राहकों को ऑनबोर्ड नेविशगेशन, पर्सनल राइड डेटा, रिमोट चार्ज मॉनिटरिंग और अपडेट्स मिलते हैं.

Advertisement

15 मई 2022 तक ही मौका
Ather Energy का कहना है कि इन कनेक्टेड फीचर्स पैकेज के मुफ्त सब्सक्रिप्शन का फायदा ग्राहक 15 मई 2022 तक उठा सकते हैं. मुफ्त पैकेज का फायदा नए ग्राहकों के साथ-साथ कंपनी के पुराने ग्राहकों को भी मिलेगा.

वापस होंगे पुराने ग्राहकों के पैसे
Ather Energy का कहना है कि जिन ग्राहकों के पास Connect Pro और Connect Lite का सब्सक्रिप्शन पहले से है और वो एक्टिव स्थिति में है तो कंपनी उन्हें उनका पैसा वापस कर देगी. ये पैसा उन्हें प्रो-राटा आधार पर वापस किया जाएगा. इसकी प्रक्रिया कुछ हफ्तों में शुरू हो जाएगी.

Ather Energy के इलेक्ट्रिक स्कूटर
बेंगलुरू की स्टार्टअप कंपनी Ather Energy ने इंडियन मार्केट में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X और Ather 450 Plus पेश किए हैं. इसी के साथ कंपनी अपना खुद का एक चार्जिेग नेटवर्क भी तैयार कर रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement