Advertisement

नए अवतार में लॉन्च हुई Audi Q3, फीचर्स से कीमत तक यहां देखें पूरी डिटेल

Audi Q3 2022 Launched In India: ऑडी इंडिया ने अपनी 2022 Q3 को दो वैरिएंट प्रीमियम प्लस (Premium Plus) और टेक्नोलॉजी (Technology) में पेश किया है. कंपनी की ओर से बताया गया इस कार की डिलीवरी साल के अंत कर शुरू हो जाएगी. इसमें कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे.

नए अवतार में लॉन्च हुई Audi Q3 लॉन्च नए अवतार में लॉन्च हुई Audi Q3 लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

Audi India ने देश में अपनी नई 2022 ऑडी क्यू3 को मंगलवार को लॉन्च किया. इसे भारतीय बाजार में दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है. कंपनी ने इसके लुक और डिजाइन को शानदार अपडेट दिया है. यह कार महज 7.3 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसके अलावा नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स से भरी हुई है. 

Advertisement

बैठने के लिए मिलेगा ज्यादा स्पेस

जर्मनी के लग्जरी कार निर्माता Audi ने की नई ऑडी क्यू3 एक परफेक्ट फैमिली कार है. कंपनी ने बिक्री में इजाफे के लिए अपने सबसे पसंदीदा SUV मॉडल में से एक पर दांव लगाया है. सेकेंड जेनरेशन में ऑडी क्यू3 न केवल देखने में ऑकर्षक है, बल्कि इस कार में बैठने लिए ज्यादा स्पेस दिया गया है. इसके अलावा इसमें कई नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी देखने को मिलेंगीं. 

दो वैरिएंट में किया गया पेश

Audi Q3 के दो वैरिएंट में पहला प्रीमियम प्लस (Premium Plus) और दूसरा टेक्नोलॉजी (Technology) है.  2022 Audi Q3 Premium Plus वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 44.89 लाख रुपये, जबकि 2022 Audi Q3 Technology वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 50.39 लाख रुपये तय की गई है. आप ऑडी इंडिया की वेबसाइट (www.audi.in) और माई ऑडी कनेक्ट ऐप पर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं

Advertisement

कंपनी की सर्वाधिक बिक्री वाली कार

लॉन्च के मौके पर ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि हमने नई आडी क्यू3 के लॉन्‍च के साथ अपनी उत्‍पाद श्रृंखला का विस्तार किया है. आडी क्यू3 हमारी कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि नई ऑडी क्यू3 भी इस सफलता को दोहराएगी. ऑडी इंडिया की ओर से दिए गए बयान में कहा गया कि इस नए मॉडल की डिलीवरी साल के आखिर तक शुरू हो जाएगी.

ज्यादा स्पोर्टी लुक में आएगी नजर

2022 Audi Q3 पुराने वर्जन से ज्यादा स्पोर्टी लुक के साथ आती है. इसमें LED हेडलाइट्स, पैनोरेमिक ग्लास सनरूफ, हाई गलॉस स्टाइलिंग पैकेज, इशारों से कंट्रोल होने वाला टेलगेट है. ऑडी इंडिया Q3 को पांच साल के एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज और पहले 500 ग्राहकों के लिए स्टैंडर्ड तौर पर 3 साल/50,000 किमी के सर्विस पैकेज के साथ पेश कर रही है, जबकि मौजूदा ऑडी मालिकों के लिए लॉयल्टी बोनस है.

शानदार फीचर्स की भरमार

नई Audi Q3 में स्टैंडर्ड तौर पर क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव मिलता है. इस कार में 2.0-लीटर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190 HP का पावर और 320 Nm का टार्क जेनरेट करता है. कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे पल्स ऑरेंज, ग्लेशियर वाइट, क्रोनोसग्रे, माइथोस ब्लैक और नेवेरा ब्लू रंगों में पेश किया गया है. कार के इंटीरियर कलर ऑप्‍शंस में ओकापी ब्राउन और पर्ल बेज शामिल हैं. 

Advertisement

ऑडी की इस कार में ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ इंटरफेस, टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, पार्किंग एड प्लस रियरव्यू कैमरा, स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल सिस्टम जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी फीचर्स को देखें तो Q3 में इलेक्ट्रोमैकेनिकल पावर स्टीयरिंग, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, बाहरी रियर सीटों के लिए टॉप टीथर, एंटी-थेफ्ट व्हील बोल्ट और स्पेस सेविंग स्पेयर व्हील मिल रहा है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement