Advertisement

कंपनी में महंगी सर्विसिंग या लोकल मैकेनिक पर भरोसा? किसके पास ले जाएं कार?

अधिकारिक सर्विस सेंटर और लोकल मैकेनिक दोनों के अपने-अपने फायदे और नुकसान है. ऐसे में सर्विसिंग कराने का फैसला लेने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इसके बाद आपको ये फैसला लेना चाहिए कि आपकी कार की सर्विसिंग के लिए कौन सी जगह बेस्ट है. यहां हम उनके बारे में बताने जा रहे हैं.

Car Servicing (Pic credit: Getty) Car Servicing (Pic credit: Getty)
सचिन धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

जब ग्राहक नई-नई कार खरीदता है, तो अपने वाहन को सर्विसिंग के लिए वह अधिकारिक सर्विस सेंटर ही पहुंचता है. हालांकि, जैसे-जैसे समय बीतता जाता है तो महंगी सर्विसिंग के चलते समय और पैसे की बचत करने के चक्कर में वह लोकल मैकेनिक या गैराज का रूख करता है. कई दफे उनको लोकल मैकेनिक द्वारा सही तरीके से गाड़ी की सर्विसिंग नहीं करने के चलते उन्हें भारी चपत भी लग जाती है. हालांकि, अधिकारिक सर्विस सेंटर या फिर लोकल मैकेनिक दोनों जगह अपने वाहन की सर्विसिंग कराने के अपने फायदे और नुकसान हैं.

Advertisement

वारंटी में है कार तो अधिकारिक सर्विस सेंटर पर ही करें विजिट

अगर आपकी कार वारंटी में है तो बिना कुछ सोचे उसको सर्विसिंग के लिए अधिकारिक सर्विस सेंटर ही लेकर ही जाएं. वारंटी के दौरान आपसे सर्विसिंग के कम पैसे चार्ज किए जाते हैं. इससे आपके जेब पर भी कम दबाव पड़ेगा.

एडवांस कारों के लिए अधिकारिक सर्विस सेंटर बेस्ट

नई कारें कई सारे एडवांस सिस्टम के साथ आने लगी हैं. अधिकारिक सर्विंस सेंटर पर एडवांस सिस्टम वाली गाड़ियों के मैकेनिक रहते हैं. वहीं लोकल गैराज या मैकेनिक को लेकर हमेशा ये संशय रहता है कि क्या उन्हें हाई एडवांस सिस्टम वाले वाहनों का ज्ञान है या नहीं. ऐसे में उनके द्वारा की गई एक गलती भी आपके लिए आर्थिक रूप से नुकसान दायक हो सकती है.

रिशेल वैल्यू

अपनी कार को एक अधिकारिक केंद्र से सर्विस कराने के कुछ फायदे हैं. अधिकारिक सेंटर पर कार की सर्विसिंग कराने के चलते आपकी सर्विस हिस्ट्री गाड़ी के पासबुक पर दर्ज होती रहती है. अगर आप अपने कार को लोकल मैकेनिक या गैराज में सर्विसिंग के लिए ले जाएंगे, तो आपके डेटा बुक में सर्विस हिस्ट्री दर्ज नहीं होगी. ऐसे में आपको अपनी कार को बेचने में दिक्कत होगा, क्योंकि खरीदार आपके वाहन की कीमत को तय करने में संशय में होगा.

Advertisement

मैकेनिक का सही चुनाव करने में हो सकती है गलती

स्थानीय गैराज में अपने कार की सर्विसिंग कराते वक्त मैकेनिक का सही चुनाव करना बेहद जरूरी हो जाता है. अच्छा होता है कि सर्विसिंग के दौरान आप मैकेनिक के साथ रहें. हालांकि, हर किसी के पास इतना वक्त नहीं होता है. ऐसे में ज्यादातर लोग सर्विस सेंटर को वाहन की सर्विसिंग के लिए उपयुक्त जगह मानते हैं.

वारंटी समाप्त होने के बाद लोकल मैकेनिक की तरफ भी कर सकते हैं रूख

हालांकि, अगर आपके वाहन की वारंटी समाप्त हो चुकी है तो आप लोकल मैकेनिक से अपनी गाड़ी की सर्विसिंग करा सकते हैं. इससे आप काफी पैसा बचा सकते हैं. वाहन की वारंटी खत्म होने के बाद उनका सर्विस चार्ज काफी ज्यादा हो जाता है. हालांकि, इस दौरान आपको यह जरूर सुनिश्चित करना होगा कि जिस स्पेयर पार्ट्स, तेल और फिल्टर का वाहन में इस्तेमाल किया जा रहा है वह असली है.

हाई प्रोफाइल लोकल गैराज भी मौजूद

अब स्पेशलाइजेशन का जमाना है.  इस तरह के लोकल वर्कशॉप मौजूद है हैं जो केवल बीएमडब्लू और ऑडी जैसी प्रीमियम कारों की ही सर्विसिंग करते हैं. इसके अलावा मल्टी लेवल सर्विसिंग सेंटर भी है. ऐसे में अपनी वाहन की स्थिति को लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement