Advertisement

Auto Expo 2023: इस दमदार इलेक्ट्रिक सेडान कार की दिखी झलक, सिंगल चार्ज में 700 KM की रेंज

यह वाहन Ocean X कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है. इस सेडान कार की लंबाई 4.80 मीटर, चौड़ाई 1.87 मीटर, उंचाई 1.46 मीटर और इसमें 2.92 मीटर का व्हीलबेस दिया गया है. साइज में बड़ी होने के नाते आपको कार के भी बेहतर केबिन स्पेस मिल रहा है.

BYD SEAL Unveiled BYD SEAL Unveiled
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान कार BYD Seal को प्रदर्शित किया. BYD ने 2023 के चौथी तिमाही में ये वाहन लॉन्च हो जाएगी, साथ ही इसकी डिलीवरी भी उसी समय के आसपास शुरू हो जाएगी. यह वाहन Ocean X कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है. बता दें कि भारत में BYD की ये तीसरी इलेक्ट्रिक व्हीकल है.

Advertisement

इस कांसेप्ट पर बेस्ड है ये मॉडल

इस सेडान कार की लंबाई 4.80 मीटर, चौड़ाई 1.87 मीटर, उंचाई 1.46 मीटर और इसमें 2.92 मीटर का व्हीलबेस दिया गया है. साइज में बड़ी होने के नाते आपको कार के भी बेहतर केबिन स्पेस मिलता है. 

दिया गया है ये फीचर

Atto 3 SUV और e6 MPV की तरह, BYD सील को सेंटर कंसोल में रोटेटिंग, 15.6-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें ड्राइवर को 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले मौजूद है. फ्लोटिंग टचस्क्रीन को सेंट्रल एसी वेंट्स द्वारा ड्राइव सेलेक्टर और स्क्रॉल व्हील के साथ नीचे विभिन्न ड्राइव मोड्स का चयन करने के लिए फ़्लैंक दिया गया है.

एक्सटीरियर भी शानदार

इसका एक्सटीरियर भी शानदार है. एक्सीटीरियर में स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, स्मार्ट डोर हैंडल इसके कार के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं. कार के फ्रंट में चौड़े एयर इंटेक, बूमरैंग-शेप LED डे टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं.  

Advertisement

सिंगल चार्ज में 700 किलोमीटर का रेंज

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है, जिसमें एक वेरिएंट में 61.4 kWh की क्षमता का बैटरी पैक और हायर वर्जन में 82.5 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है.कंपनी के मुताबिक इसका लोअर वर्जन सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर और हायर वर्जन एक बार फुल चार्ज होने के बाद 700 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है.इसके अलावा ये वाहन 3.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement